पटना:बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां तैयारियों में जुट गई है. कांग्रेस भी जोर-शोर से तैयारी कर रही है. इसी कड़ी में कांग्रेस के बिहार प्रभारी सह राज्य सभा सांसद शक्ति सिंह गोहिल पटना पहुंचे. हालांकि उन्होंने बताया कि वो सीट बांटवारे के लिए नहीं आए हैं.
शक्ति सिंह गोहिल ने पटना आने के कारणों के बारे में बताया कि हमने अपने कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं को कुछ टास्क दिया था. उसका आंकलन करने के लिए हम आए हैं. इस बार वन टू वन कांग्रेस नेताओं से मिलेंगे और उन लोगों को जो टास्क दिया था, उसके बारे में उनसे बात करेंगे. कांग्रेस पार्टी बिहार के किस क्षेत्र में कितना मजबूत है. इसको लेकर हम कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे.
शक्ति सिंह गोहिल, कांग्रेस प्रभारी सरकार पर हमला
इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार पर तंज कसा और कहा कि बाढ़ और कोरोना संक्रमण काल में जिस तरह का व्यवहार राज्य सरकार का हुआ है. उससे जनता त्रस्त है और जनता वर्तमान सरकार से पूरी तरह से ऊब गई है. जनता बदलाव चाहती है. यही कारण है कि हम सब लगातार महागठबंधन को एकजुट करने में जुटे हुए हैं. जिससे कि जनता की जो आशा है उस पर हम लोग खरा उतर सकें.
दोषियों को मिलेगी कड़ी सजा
इसके अलावा शक्ति सिंह गोहिल ने सुशांत सिंह राजपूत मामले और महाराष्ट्र सरकार को लेकर कहा कि महाराष्ट्र की पुलिस सबसे अच्छी पुलिस है. इसीलिए वो जो जांच कर रही है, कहीं ना कहीं वो जांच इस मामले को लेकर अच्छा होगा. उन्होंने कहा कि हमने महाराष्ट्र के कई कांग्रेसी नेताओं से बातचीत भी की है. उनका साफ-साफ कहना है कि जो भी दोषी होंगे, निश्चित तौर पर उन्हें सजा दी जाएगी.
केंद्र सरकार पर आरोप
इसके साथ ही गोहिल ने केंद्र सरकार और नरेंद्र मोदी पर निशाना साधाते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी जब गुजरात में मुख्यमंत्री थे, तो वह हमेशा कहा करते थे कि सीबीआई तोता होता है. ऐसा नहीं है कि सीबीआई इस कांड को लेकर कोई अलग से जांच करेगा. हम लोग भी चाहते हैं कि सुशांत सिंह राजपूत के परिवार को न्याय मिले और उसके लिए किसी भी तरह की जांच करनी हो, हम सुशांत सिंह राजपूत के परिवार के साथ हैं.