पटना: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के कथित ऑडियो वायरल होने पर बिहार में सियासी हंगामा मचा हुआ है. भाजपा का आरोप है कि लालू यादव ने उनके विधायक ललन पासवान को पार्टी के खिलाफ जाने के लिए फोन किया था. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शकील अहमद ने लालू प्रसाद यादव के फोन करने के मामले में उनका बचाव किया है.
अस्तित्व खो चुके हैं सुशील मोदी, कोई भी निकाल सकता है लालू की आवाज : शकील अहमद - Shakeel Ahmed statement
शकील अहमद ने कहा कि सुशील मोदी के बात पर विश्वास नहीं किया जा सकता है और लालू प्रसाद यादव का कोई भी आवाज निकाल सकता है.
क्या कहते हैं कांग्रेस नेता शकील अहमद
शकील अहमद ने कहा कि सुशील मोदी के बात पर विश्वास नहीं किया जा सकता है और लालू प्रसाद यादव का कोई भी आवाज निकाल सकता है. विधानसभा अध्यक्ष चुनाव के समय मुख्यमंत्री और अन्य मंत्रियों की मौजूदगी पर विपक्ष के हंगामे पर भी सफाई दी. उन्होंने कहा कि जो सदस्य विधानसभा के नहीं हैं. उनको मतदान के समय नहीं रहना चाहिए और इस नियम को हम लोगों ने प्रोटेम स्पीकर को बताने की कोशिश भी की. लेकिन हम लोगों की बात नहीं सुनी गई.
बता दें कि आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का एक ऑडियो वायरल होने के बाद सियासी गलियारे में हंगामा मचा हुआ है. ऑडियो वायरल होने के बाद भाजपा विधायक ललन पासवान ने स्वीकार किया है कि राजद सुप्रीमो से फोन पर उनकी बात हुई थी. ललन पासवान ने कहा था कि राजद अध्यक्ष ने उनसे कोरोना का बहाना बनाकर विधानसभा के अध्यक्ष पद के चुनाव के दौरान सदन से गैर हाजिर रहने को कहा था.