बिहार

bihar

ETV Bharat / state

महागठबंधन में CM चेहरा का निर्णय उचित समय पर होगा: शकील अहमद

बिहार में जल्द चुनाव होने वाला है. इसको लेकर सभी पार्टियां तैयारी में जुट गई हैं. महागठबंधन में सीएम चेहरा के सवाल पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शकील अहमद ने कहा कि इसका निर्णय उचित समय पर हो जाएगा.

शकील अहमद
शकील अहमद

By

Published : Sep 4, 2020, 5:14 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 5:20 PM IST

नई दिल्ली/ पटना: पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शकील अहमद ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी कांग्रेस की अच्छे से चल रही है. पार्टी मुझे जहां-जहां जाकर प्रचार करने को कहेगी, वहां प्रचार करूंगा. वर्चुअल रैलियां के माध्यम से भी प्रचार करूंगा. वहीं उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार की 15 साल की जो नाकामी है, उसको जनता के बीच हम लोग ले जाएंगे.

शकील अहमद ने कहा कि महागठबंधन छोड़कर नीतीश कुमार एनडीए के साथ चले गए थे, जनादेश का अपमान किया था, तब से जनता उनसे नाराज है, लॉकडाउन में जितने भी प्रवासी मजदूर बिहार लौट कर आए हैं, सबको सरकार ने हुनर के हिसाब से बिहार में रोजगार देने की बात कही थी. लेकिन किसी को रोजगार नहीं दिया गया, बिहार में कोरोना से भयंकर तबाही मच रही है. लेकिन स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह लचर है, लोगों का ठीक से इलाज नहीं हो रहा है, नीतीश कुमार से जनता काफी नाराज है और उनको हटाने का मन बना चुकी है.

शकील अहमद से बातचीत

'महागठबंधन एकजुट है'

कांग्रेस नेता ने कहा कि महागठबंधन का सीएम कैंडिडेट के चेहरे का निर्णय उचित समय पर हो जाएगा. उन्होंने कहा कि आरजेडी का शीर्ष नेतृत्व और बिहार कांग्रेस प्रभारी सीट शेयरिंग और सीएम कैंडिडेट के मुद्दे पर आपस में बातचीत कर रहे हैं. बता दें आरजेडी ने तेजस्वी यादव को महागठबंधन के तरफ से सीएम कैंडिडेट घोषित कर रखा है. शकील अहमद ने कहा कि महागठबंधन में राजद, कांग्रेस, वीआईपी रालोसपा है. वामदलों की एंट्री हो चुकी है. सभी पार्टियों की ज्यादा सीटों पर और अच्छे सीटों पर चुनाव लड़ने की इच्छा रहती है. टेबल पर बैठकर सब दल आपस में हर अहम मुद्दों पर बातचीत कर लेंगे. महागठबंधन एकजुट है और महागठबंधन की सरकार ही बिहार में बनेगी.

'शकील अहमद का निलंबन वापस'

बता दें हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सीएम जीतन राम मांझी महागठबंधन छोड़कर एनडीए में शामिल हो गए हैं. वहीं, महागठबंधन में वीआईपी और रालोसपा नाराज हैं. ये दोनों पार्टी ज्यादा सीटों की मांग कर रही हैं. लेकिन राजद इन दोनों को तवज्जो नहीं दे रही है. वहीं, कांग्रेस ने शकील अहमद का निलंबन वापस ले लिया है. पिछले साल लोकसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने के वजह से पार्टी ने उन्हें 6 साल के लिए निलंबित कर दिया था. एक कद्दावर नेता के रूप में शकील अहमद की पहचान है. बिहार से कांग्रेस के विधायक, सांसद, प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं. केंद्र सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं.

Last Updated : Sep 4, 2020, 5:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details