बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Opposition Unity: शिमला नहीं पटना में ही होगी विपक्षी दलों की बैठक, नीतीश की डिमांड पर बनी सहमति - मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

राजधानी पटना में 12 जून को विपक्षी दलों के नेताओं का जमावड़ा लगने वाला था लेकिन किसी खास वजह से 12 जून की बैठक टाल दी गई है और अब सबको नई तारीख के ऐलान का इंतजार है. इन सबके बीच विपक्षी एकता को लेकर बड़ा अपडेट आया है. बैठक में कांग्रेस के शीर्ष नेताओं के शामिल होने को लेकर सहमति बन गई है.

Opposition Unity
Opposition Unity

By

Published : Jun 7, 2023, 2:09 PM IST

कांग्रेस विधायक दल के नेता डॉक्टर शकील अहमद खान

पटना: नरेंद्र मोदी सरकार को चुनौती देने के लिए तमाम विपक्षी दल एकजुट हो रहे हैं. आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्ष को एकजुट करने में लगे हैं. नीतीश कुमार लगातार राज्यों का दौरा कर रहे हैं और उनकी मुलाकात कई मुख्यमंत्रियों से हो चुकी है.

पढ़ें- Opposition Unity : कांग्रेस अपनी शर्तों पर चाहती है विपक्ष की एकता.. इसलिए बार-बार टल रही है बैठक..?

विपक्षी दलों की बैठक में कांग्रेस के शीर्ष नेता होंगे शामिल: मुख्यमंत्रियों से मुलाकात के बाद 12 जून की तारीख बैठक के लिए तय हुई थी, लेकिन फिलहाल 12 जून की तारीख को बैठक नहीं होगी और अगली तारीख को लेकर मंथन जारी है. दरअसल 12 जून को होने वाली बैठक में शामिल होने के लिए कांग्रेस पार्टी की ओर से एक मुख्यमंत्री और एक संगठन से जुड़े नेता को नामित किया गया था, लेकिन नीतीश कुमार को यह मंजूर नहीं था.

नीतीश कुमार की मांग पर सहमति: नीतीश कुमार चाहते थे कि बैठक में सभी दलों के शीर्ष नेता हिस्सा लें. आपको बता दें कि राहुल गांधी विदेश दौरे पर हैं और कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे का कार्यक्रम पहले से तय था. नीतीश चाहते थे कि दोनों में से कोई एक नेता बैठक में आएं.

बोले शकील अहमद- 'हम हर कुर्बानी के लिए तैयार': दोनों नेताओं की अनुपलब्धता के चलते बैठक को फिलहाल टाल दी गई है. कांग्रेस विधायक दल के नेता डॉक्टर शकील अहमद खान ने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान कहा कि हम भाजपा को चुनौती देने के लिए तमाम दल एकजुट हो रहे हैं और उसके लिए हम कुर्बानी देने को भी तैयार हैं. बहुत जल्द विपक्षी दलों की बैठक की तारीख भी तय हो जाएगी.

"विपक्षी दलों की बैठक फिलहाल स्थगित हुई है क्योंकि हमारे बड़े नेता राहुल गांधी विदेश दौरे पर हैं. राष्ट्रीय अध्यक्ष दूसरे कार्यक्रम में व्यस्त रहेंगे, इस वजह से बैठक स्थगित की गई है. जल्द ही हम लोग अगली तारीख तय कर लेंगे. बैठक के स्थान में कोई परिवर्तन नहीं होगा. बैठक राजधानी पटना में ही होगी." - डॉक्टर शकील अहमद खान, कांग्रेस विधायक दल के नेता

जल्द तारीख का होगा ऐलान: शकील अहमद ने कहा कि राहुल गांधी और मलिकार्जुन खरगे विपक्ष की होने वाली बैठक में शामिल होंगे, इसकी पूरी संभावना है. दोनों नेताओं की सहमति शीघ्र मिल जाएगी और विपक्ष एकजुटता के लिए हम मजबूती से आगे बढ़ेंगे. हिमाचल प्रदेश के शिमला में विपक्षी दलों की बैठक की खबरों में सत्यता नहीं है, बैठक तय स्थान (पटना) में ही होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details