पटना:बिहार सरकार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन (Industries Minister Shahnawaz Hussain) ने निवेशकों से अपील की है कि देश के दूसरे हिस्सों में सफलता से उद्योग चला रहे बिहारी अपने उद्योग का नया विस्तार बिहार में करें. उन्होंने कहा कि बिहार और इसके आसपास 54 करोड़ की आबादी का बड़ा बाजार उपलब्ध है. राज्य में उत्पादन (Make goods in Bihar and sell outside) करिए और पूर्वोत्तर भारत के सभी राज्यों के साथ नेपाल, वर्मा, बांग्लादेश समेत पड़ोसी मुल्कों में भी बेचिए.
ये भी पढ़ें: लुधियाना में बिहार इन्वेस्टर्स मीट, बोले शाहनवाज- पंजाब के उद्योगपति निवेश के लिए इच्छुक
बिहार में सामान बनाकर बाहर बेचें:मंत्री ने कहा कि दक्षिण और पश्चिम के राज्यों से बनकर सामान बिहार या पूर्वोत्तर भारत के राज्यों या इधर की सीमा से सटे पड़ोसी मुल्कों तक पहुंचने में न सिर्फ समय की बर्बादी होती है, बल्कि ट्रांसर्पोटेशन कॉस्ट भी काफी बढ़ जाता है. सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि हमने बिहार के औद्योगिक क्षेत्रों की जमीन बेहद सस्ती कर दी है. आकर्षक पॉलिसी के जरिए बहुत से इंसेंटिव्स का प्रावधान किया है. बिहार में उद्योग का शानदार माहौल भी है. उन्होंने कहा कि बिहार की सस्ती श्रम शक्ति, उद्योग की सस्ती जमीन और अन्य संसाधनों का लाभ उठाते हुए बिहार में बनाईए और बिहार और आसपास के बड़े बाजार पर मजबूत पकड़ बनाइये.