पटना:बिहार में नए उद्योगों (New Industry) की स्थापना हो रही है. उद्योग विभाग के मंत्री शाहनाज हुसैन (Shahnawaz Hussain) ने जब से अपना कार्यभार संभाला है, तब से वे व्यक्तिगत तौर पर नए उद्योगों को बढ़ावा देने में लगे हुए हैं. अधिक लोगों को रोजगार के लिए जोर-शोर से काम कर रहे हैं. हाल ही में राज्य की महिलाओं और युवाओं को स्वरोजगार के लिए बिहार सरकार की मुख्यमंत्री महिला उद्यमी एवं युवा उद्यमी योजना की शुरुआत की गई है. ऐसे में उद्योग मंत्री ने दावा किया है कि इन योजनाओं में लोगों को किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होगी. आवेदन के लिए लोगों को 3 महीने का समय दिया जाएगा. जिससे कि लोग आराम से सही तरीके से आवेदन कर सकें और चयन की प्रक्रिया पूरी तरीके से पारदर्शी होगी.
ये भी पढ़ें-अगले महीने लांच होगा गन्ना उद्योग विभाग का पोर्टल, बीज से लेकर बकाया भुगतान तक की मिलेगी जानकारी
महिलाओं और युवाओं को आगे बढ़ाएं
विभाग के मंत्रीशाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain) ने बताया कि हमारा प्रयास है कि हम राज्य के महिलाओं और युवाओं को आगे बढ़ाएं इसलिए राज्य सरकार द्वारा इन योजनाओं की शुरुआत की गई है. जिसके तहत उद्योग लगाने के लिए 10 लाख रुपये की राशि दी जाएगी. जिस में अधिकतम 5 लाख अनुदान के रूप में और शेष 5 लाख महज 1% ब्याज दर पर दिया जाएगा. महिलाओं को शेष बचे 5 लाख पर ब्याज मुक्त ऋण के रूप में उपलब्ध कराया जाएगा. इन योजनाओं का लाभ बिहार की जनता को मिलेगा. इससे बिहार में औद्योगिकरण बढ़ेगा और स्वरोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा. लोगों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया बिल्कुल सरल बनाई गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का शुरू से अवधेश रहा है कि महिलाएं सक्षम एवं आत्मनिर्भर बने जब महिलाएं आगे बढ़ेगी. तभी समाज सही मायने में आगे बढ़ेगा और राज्य की प्रगति होगी. इस योजना का लाभ उठाने के लिए लोग उद्योग विभाग के तरफ से तैयार किए गए www.udyami.bihar.gov.in पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.