बिहार

bihar

ETV Bharat / state

उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन का दावा- महिला एवं युवा उद्यमी योजना में होगी पूरी पारदर्शिता - shahnawaz hussains statement

उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain) ने दावा किया है कि आने वाले दिनों में बिहार में बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार मिलेगा. साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री महिला एवं युवा उद्यमी योजना को लेकर कहा कि उसके चयन की प्रकिया पारदर्शी होगी. इसके आवेदन के लिए 3 महीने का समय दिया जाएगा.

पटना
पटना

By

Published : Jun 24, 2021, 8:07 PM IST

पटना:बिहार में नए उद्योगों (New Industry) की स्थापना हो रही है. उद्योग विभाग के मंत्री शाहनाज हुसैन (Shahnawaz Hussain) ने जब से अपना कार्यभार संभाला है, तब से वे व्यक्तिगत तौर पर नए उद्योगों को बढ़ावा देने में लगे हुए हैं. अधिक लोगों को रोजगार के लिए जोर-शोर से काम कर रहे हैं. हाल ही में राज्य की महिलाओं और युवाओं को स्वरोजगार के लिए बिहार सरकार की मुख्यमंत्री महिला उद्यमी एवं युवा उद्यमी योजना की शुरुआत की गई है. ऐसे में उद्योग मंत्री ने दावा किया है कि इन योजनाओं में लोगों को किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होगी. आवेदन के लिए लोगों को 3 महीने का समय दिया जाएगा. जिससे कि लोग आराम से सही तरीके से आवेदन कर सकें और चयन की प्रक्रिया पूरी तरीके से पारदर्शी होगी.

ये भी पढ़ें-अगले महीने लांच होगा गन्ना उद्योग विभाग का पोर्टल, बीज से लेकर बकाया भुगतान तक की मिलेगी जानकारी

महिलाओं और युवाओं को आगे बढ़ाएं
विभाग के मंत्रीशाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain) ने बताया कि हमारा प्रयास है कि हम राज्य के महिलाओं और युवाओं को आगे बढ़ाएं इसलिए राज्य सरकार द्वारा इन योजनाओं की शुरुआत की गई है. जिसके तहत उद्योग लगाने के लिए 10 लाख रुपये की राशि दी जाएगी. जिस में अधिकतम 5 लाख अनुदान के रूप में और शेष 5 लाख महज 1% ब्याज दर पर दिया जाएगा. महिलाओं को शेष बचे 5 लाख पर ब्याज मुक्त ऋण के रूप में उपलब्ध कराया जाएगा. इन योजनाओं का लाभ बिहार की जनता को मिलेगा. इससे बिहार में औद्योगिकरण बढ़ेगा और स्वरोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा. लोगों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया बिल्कुल सरल बनाई गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का शुरू से अवधेश रहा है कि महिलाएं सक्षम एवं आत्मनिर्भर बने जब महिलाएं आगे बढ़ेगी. तभी समाज सही मायने में आगे बढ़ेगा और राज्य की प्रगति होगी. इस योजना का लाभ उठाने के लिए लोग उद्योग विभाग के तरफ से तैयार किए गए www.udyami.bihar.gov.in पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

आवेदन की प्रक्रिया में समस्या
वहीं, कुछ लोगों ने बताया कि आवेदन की प्रक्रिया में थोड़ी समस्या हो रही है, क्योंकि आवेदन करने के समय करंट बैंक अकाउंट, प्राइवेट लिमिटेड कंपनी प्रोपराइटर शिप, जीएसटी भी ऑनलाइन प्रक्रिया में देनी है. ऐसे में ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले काफी संख्या में ऐसे लोग हैं, जिन्हें चीजों के बारे में जानकारी नहीं है. जब इस मामले को लेकर हमने विभाग के अधिकारी से बात की तो उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया बिल्कुल सरल है. ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए डेमो भी दिया गया है, लोग उसे पढ़कर आसानी से फॉर्म भर सकते हैं.

ये भी पढ़ें-'बिहार बनेगा उद्योग का केन्द्र, बड़ी संख्या में आ रहे निवेशक, नालंदा में 528 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव'

विभाग ने तैयार करवाया पोर्टल
लोगों को किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो, उसके लिए विभाग ने यह पोर्टल तैयार करवाया है ताकि लोग आसानी से जहां हो वहां से इस फॉर्म को भर सकते हैं. मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार अब उद्योग के क्षेत्र में काफी आगे बढ़ रहा है, काफी संख्या में निवेशक बिहार आ रहे हैं. जल्द ही बिहार में नई नई पॉलिसी लांच होगी. जिससे बिहार में उद्योग लगेंगे और काफी संख्या में रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details