बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मां, मानुष, मिट्टी की बात करने वाली दीदी अब गोली, बम, बारूद की बात कर रही हैं: शाहनवाज हुसैन - शाहनवाज हुसैन पहुंचे अजमेर

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बंगाल में माँ, मानुष और मिट्टी की बात करने वाली दीदी अब गोली,बम बारूद की बात कर रही हैं. देश में जहां भी चुनाव हुआ वहां भारतीय जनता पार्टी ने जीत दर्ज करवाई है. सबने देखा कि कश्मीर में भी हमने कमल खिलाया है. शाहनवाज ने अजमेर की दरगाह में जियारत भी की.

shahnawaz
shahnawaz

By

Published : Jan 24, 2021, 1:01 AM IST

अजमेर/पटना: बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में हाजिरी लगाई. राजस्थान के पूर्व मंत्री यूनुस खान भी उनके साथ मौजूद रहे. बातचीत में शहनवाज हुसैन ने बंगाल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा. वहीं बंगाल जीतने के साथ ही केरल में भी भाजपा की जीत का दावा किया है.

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बंगाल में माँ, मानुष और मिट्टी की बात करने वाली दीदी अब गोली, बम बारूद की बात कर रही हैं. देश में जहां भी चुनाव हुआ वहां भारतीय जनता पार्टी ने जीत दर्ज करवाई है. सबने देखा कि कश्मीर में भी हमने कमल खिलाया है. लोग कहते थे कि कश्मीर में भारत का झंडा सामने वाला कोई नहीं मिलेगा. लेकिन वहां लोगों ने भारत का झंडा भी थामा और बीजेपी का झंडा भी. इसलिए वहां कमल भी खिला. कश्मीर से कन्याकुमारी तक कमल खिल रहा है और अब बंगाल की बारी है. भाजपा बंगाल भी भारी मतों से जीतेगी और वह दिन भी दूर नहीं जब भाजपा केरल भी जीत लेगी.

भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन का अजमेर दौरा

यह भी पढ़ें -LIVE UPDATE: इलाज के लिए एयर एंबुलेंस से दिल्ली AIIMS पहुंचे लालू प्रसाद

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन का अजमेर ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह से गहरा नाता रहा है. वह खुद कई बार कह चुके हैं कि उन्हें जो कुछ भी मिला है वह ख्वाजा गरीब नवाज के दर से मिला है. एमएलसी में शामिल होने और अब बिहार की नई जिम्मेदारी मिलने के बाद शाहनवाज ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में शुक्रियाना अदा करने पहुंचे.

किशनगढ़ एयरपोर्ट पर आने के बाद शाहनवाज किशनगढ़ में आरके कम्युनिटी सेंटर में रुके. जहां से राजस्थान के पूर्व मंत्री यूनुस खान के साथ वह दरगाह पहुंचे. दरगाह के निजाम गेट पर उनका इस्तकबाल किया गया. इसके बाद शाहनवाज हुसैन आस्ताने शरीफ में दाखिल हुए जहां उन्होंने कुछ देर इबादत में बिताए. बाद में शाहजहानी मस्जिद में नमाज भी पढ़ी.

यह भी पढ़ें -बिहार में नेताओं का 'बंगला प्रेम', सियासी चक्रव्यूह में नीतीश सरकार

बातचीत में भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने किसान आंदोलन को लेकर कहा कि बातचीत अच्छे दौर में है. मुझे लग रहा है कि अब बातचीत के जरिए रास्ता हल होगा. किसानों के प्रति पीएम के दिल पर बहुत ही सम्मान है. किसान आंदोलन पर हैं लेकिन बातचीत का रास्ता भाजपा ने कभी नहीं रोका.

ABOUT THE AUTHOR

...view details