बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तेजस्वी के पैसे बांटने पर BJP की नसीहत- 'मर्यादा का ध्यान रखें नेता'

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के रुपए बांटने के मामले पर बिहार में सियासी भूचाल सा आ गया है. सोशल मीडिया पर जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, आम और खास सभी बयान देने लगे. अब उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने तो नसीहत ही दे डाली है. पढे़ें पूरी खबर..

Shahnawaz Hussain statement
Shahnawaz Hussain statement

By

Published : Sep 10, 2021, 5:08 PM IST

पटना: सोशल मीडिया पर तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) का एक वीडियो वायरल हो रहा है. नेता प्रतिपक्ष का वीडियो में दिखना तो आम बात है. लेकिन खास बात तो यह है कि तेजस्वी इस वीडियो में रुपए बांटते दिख रहे हैं. वह भी चुनावी बिगुल बजने के बाद. जदयू (JDU) प्रवक्ता नीरज कुमार ने इसे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन बताया है. तो वहीं भाजपा (BJP) ने नेता प्रतिपक्ष को नसीहत देते हुए उन्हें अपनी मर्यादा का ख्याल रखने की सलाह दे डाली है.

यह भी पढ़ें -रुपये बांटकर बुरे फंसे तेजस्वी, JDU ने राज्य निर्वाचन आयोग से की शिकायत

भाजपा के कद्दाव नेता और बिहार सरकार में उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि जिनके पास पैसे हैं वे बांट रहे हैं. हम लोगों तो समाज के लोगों के बीच में काम कर रहे हैं. बिहार की सरकार और बिहार की जनता के साथ दिन-रात नीतीश कुमार के नेतृत्व में पूरी सरकार काम में लगी है.

देखें वीडियो

"मैंने खुद यह वीडियो नहीं देखी है, देखने के बाद ही कुछ कमेंट करूंगा. लेकिन अगर रुपय बांटने का मामला सामने आया है, तो नेताओं को कम से कम अपनी मर्यादा का ख्याल रखना चाहिए."- सैयद शाहनवाज हुसैन, उद्योग मंत्री

दरअसल, तेजस्वी यादव गुरुवार को गोपालगंज दौरे पर थे. समर्थकों ने रास्ते भर उनका जमकर स्वागत किया. उन्होंने रास्ते में कुछ महिलओं को पांच-पांच सौ रुपए के नोट बांटे. इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो युवा राजद ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से भी पोस्ट किया है. वीडियो में देखा जा रहा है कि रुपये देते हुए तेजस्वी यादव लोगों को यह भी बता रहे हैं कि मैं लालू यादव का बेटा हूं, मेरा नाम तेजस्वी है.

बताते चलें कि बिहार में पंचायत चुनाव की तैयारी चल रही है. दूसरे चरण के चुनाव के लिए अभी नामांकन चल रहा है. इस बीच तेजस्वी यादव के द्वारा रुपये बांटने का मामला सामने आने के बाद से इसको लेकर सियासी गलियारों में बयानबाजी शुरू हो गई है. जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव के द्वारा बैकुंठपुर में रुपये बांटने पर हमला बोला है. नीरज कुमार ने इसे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए तेजस्वी यादव पर कार्रवाई की मांग की है.

यह भी पढ़ें -नीरज का तेजस्वी पर निशाना, 'बांटना ही था तो नौकरी के नाम पर लालू यादव ने जो जमीन ली थी उसे बांट देते'

ABOUT THE AUTHOR

...view details