पटना:कृषि कानून को लेकर सियासत (Politics Of Farm Law) जारी है. बिहार सरकार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने लोकसभा और राज्यसभा में विपक्षी सदस्यों द्वारा हंगामा करने को लेकर अपनी प्रतिक्रिया (Opposition Uproar In Parliament ) दी है. उन्होंने कहा कि जो हालत लोकसभा और राज्यसभा का विपक्षी सदस्यों ने बना रखा है, वह कहीं से भी उचित नहीं है.
यह भी पढ़ें- Farm Laws Repeal: लोकसभा में बिल पास, टिकैत बोले- खत्म हुई बीमारी
शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain Statement) ने कहा कि किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए, सरकार ने कृषि कानून वापस ले लिए है. किसान लगातार कानून वापस लेने को लेकर आंदोलन कर रहे थे. प्रधानमंत्री ने समझा कि यह कानून वापस लेना चाहिए, सो कृषि कानून वापस हो चुका है. बावजूद इसके विपक्षी सदस्यों द्वारा लोकसभा और राज्यसभा में हंगामा करना गलत है.
यह भी पढ़ें- बीजेपी विधायक बचौल का बवाली बयान- 'जब कृषि कानून वापस हो सकता है तो शराबबंदी क्यों नहीं?'
"हम भी उस सदन में रह चुके हैं और अभी जो माहौल विपक्षी सदस्यों ने बना रखा है, वह उचित नहीं है. देश की जनता सब कुछ देख रही है. विपक्ष को संसद में मर्यादित व्यवहार करना चाहिए. संसद में इश्क थोड़े चल रहा है कि, चांद और तारा लाकर दो बोलेंगे तो मिल जाएगा. जो दे सकते थे वो दे दिया है."- शाहनवाज हुसैन, उद्योग मंत्री, बिहार