बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खादी को बढ़ावा देने के लिए बिहार में जल्द खुलेंगे 3 और मॉल: शाहनवाज - Gandhi Jayanti

बिहार में खादी पुस्तक के लोकार्पण के समय बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain) ने कहा कि खादी को बढ़ावा देने के लिए बिहार में तीन और खादी मॉल जल्द खुलेंगे. पढ़ें रिपोर्ट...

खादी
खादी

By

Published : Oct 2, 2021, 10:39 PM IST

पटना:बिहार की राजधानी पटना (Patna) में बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain) ने खादी पुस्तक का लोकार्पण किया. उन्होंने कहा कि बिहार में खादी को बढ़ावा देने के लिए जल्द ही तीन और खादी मॉल खुलेंगे. उन्होंने बिहार में खादी को बढ़ावा देने की बात कही है.

ये भी पढ़ें-'खादी.. सिर्फ कपड़ा पहनना नहीं, बल्कि एक विचारधारा को साथ लेकर चलने का संकल्प है'

उन्होंने कहा कि खादी को बढ़ावा देने के लिए जल्द नई वस्त्र नीति (New Textile Policy) लेकर सरकार आ रही है, जिससे न केवल प्रदेश में बल्कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी खादी का विकास होगा.

राज्य सरकार खादी को लोगों तक पहुंचाने के लिए पटना के अलावा पूर्णिया, मुजफ्फरपुर और भागलपुर में जल्द ही खादी मॉल का निर्माण कार्य शुरू करेगी. दरअसल, यह बातें गांधी जयंती(Gandhi Jayanti) के मौके पर बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा खादी मॉल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कही है.

ये भी पढ़ें-उद्योग की राह पर बढ़ चला बिहार, केवल पटनासिटी में 4 कलस्टर, देशभर में एक्सपोर्ट होंगे ये सामान

''देश के साथ-साथ बिहार भी करोड़ों लोगों की आय का साधन खादी है और गांधी के प्रति संकल्प लेने का दिन है. आइए हम सब मिलकर खादी एवं ग्राम उद्योग को बढ़ावा देने के लिए संकल्प लें, ताकि राज्य में हजारों बुनकरों और युवाओं को शादी से संबंधित रोजगार मिल सकें.''- शाहनवाज हुसैन, उद्योग मंत्री, बिहार

शाहनवाज हुसैन ने कहा कि राज्य में बड़ी संख्या में निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं. वह दिन दूर नहीं जब एक बटन दबाकर दर्जनों फैक्ट्रियों का शिलान्यास बिहार में किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details