पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में लगभग एक साल का वक्त बचा है. लेकिन एनडीए राज्य में सीटों के बंटबारे को लेकर मचे घमासान का असर अब दिल्ली चुनाव पर भी पड़ता दिख रहा है. जेडीयू ने दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है. ऐसे में भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने साफ किया है कि जेडीयू के दिल्ली में चुनाव लड़ने से भाजपा पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है.
मजबूत है जेडीयू और बीजेपी का गठजोड़
शाहनवाज ने कहा, 'नीतीश कुमार गठबंधन के नेता हैं. यह बात बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी साफ कर चुके हैं. जेडीयू और बीजेपी का मजबूत गठजोड़ है. बिहार विधानसभा का चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा.'दिल्ली में जेडीयू के चुनाव लड़ने के मुद्दे पर शाहनवाज हुसैन ने कहा, 'जेडीयू का चुनाव चिन्ह अलग है. गुजरात और झारखंड में वे अलग चुनाव लड़ चुके हैं. अगर जेडीयू दिल्ली में भी चुनाव लड़े तो उसका बीजेपी की संभावनाओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा.'