पटना:कुढ़नी विधानसभा सीट पर (Kurhani by election) उपचुनाव हो रहा है. इसको लेकर बिहार में सियासत तेज हो गयी है. पहले कयास लगायी जा रही थी कि इस सीट के लिए जदयू और राजद के बीच रार चल रहा है. कल शनिवार को इस सस्पेंस पर पर्दा हट गया. तय हो गया कि कुढ़नी में महागठबंधन की ओर से जदयू उम्मीदवार मनोज कुशवाहा प्रत्याशी होंगे. राजद के इस निर्णय पर भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने तंज कसा है.
इसे भी पढ़ेंः JDU के खाते में कुढ़नी सीट, मनोज कुशवाहा होंगे महागठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी
कुढ़नी में RJD डर गईः आज रविवार को एक प्रेस कांफ्रेंस कर भाजपा नेता शाहनवाज ने कहा कि राजद कुढ़नी में चुनाव लड़ने से डर गया (Shahnawaz Hussain RJD scared in Kurhani) इसलिए इस सीट को जदयू काे दे दिया. शाहनवाज का कहना था कि यह सीट राजद की जीती हुई सीट थी फिर भी जदयू को दे दिया. उन्होंने राजद के डरने का कारण मुस्लिम वोट के छिटक जाना बताया. शाहनवाज के अनुसार गोपालगंज में राजद को मुस्लिम वोट नहीं मिला था. इसलिए राजद इस सीट पर चुनाव लड़ने से डर रहा है. एक सवाल के जवाब में शाहनवाज ने कहा कि कांग्रेस सिर्फ चुनाव के समय ही सवाल उठाती है.