पटना: वर्ष 2020 में हुए विधानसभा चुनाव में रोजगार का मुद्दा काफी तूल पकड़ा हुआ था, जो अब तक तूल पकड़ा हुआ है. पक्ष और विपक्ष दोनों ने रोजगार उपलब्ध कराने के वादे किए थे. बिहार में जबसे एनडीए की सरकार बनी है तब से रोजगार एक बड़ा मुद्दा बना हुआ है. शाहनवाज हुसैनने कहा है कि बिहार में इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार है और अब उद्योग की बड़ी संभावना को देखते हुए हम इंडस्ट्री लाने के लिए प्रयास करेंगे.
यह भी पढ़ें- कोरोना जांच फर्जीवाड़ा: सिविल सर्जन सहित कई अधिकारियों पर गिरी गाज, सभी जिलों में होगी जांच
'उद्योग बढ़ाने का ब्लू प्रिंट है तैयार'
बिहार सरकार के मुख्य सचिव दीपक कुमार उद्योग विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर चुके हैं, और ब्लू प्रिंट तैयार करने में सहायता भी कर रहे हैं. उद्योग विभाग के नवनिर्वाचित मंत्री शहनाज हुसैन ने बताया कि उद्योग विभाग के जरिए ही राज्य के अधिक से अधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध हो पाएगा.
'जैसे ही उद्योग बेहतर तरीके से चलेने लगेंगे और नए उद्योग लगेंगे रोजगार का सृजन होगा. इसकी तैयारी हमने पूरी कर ली है. लगभग ब्लू प्रिंट भी तैयार कर लिया गया है. अब बस प्लान को बनाना है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी इसको लेकर लगातार हमारे साथ चर्चा कर रहे हैं ताकि बेहतर तरीके से कार्य हो और अधिक से अधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध हो पाए.'- शाहनवाज हुसैन, मंत्री, उद्योग विभाग बिहार
'वादा पूरा करेंगे'
लाखों की संख्या में बिहार के लोग रोजगार उपलब्ध नहीं होने के कारण देश के विभिन्न राज्यों में जाकर कार्य करते हैं और उद्योग भी चलाते हैं. अब इन लोगों को बिहार में ही उचित माहौल देने पर विचार हो रहा है. उद्योग मंंत्री ने साफ शब्दों में कहा है कि चुनाव के समय जो भी वादा जनता से किया गया था उन्हें पूरा किया जायेगा.
उद्यमियों की समस्याओं का होगा अंत
बिहार में फिलहाल उद्यमियों को नए उद्योग लगाने के लिए काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. कई तरीके की परमिशन लेनी पड़ती है जिसके लिए उन्हें विभिन्न जगहों पर कई बार आना जाना पड़ता है. आने वाले समय में सिंगल विंडो सिस्टम को लागू किया जाएगा और सेल्फ सर्टिफिकेशन की सुविधा उपलब्ध रहेगी. जहां उद्यमी एक काउंटर पर जाकर सभी तरीके के लाइसेंस उपलब्ध कर सकेंगे और सारा काम ऑनलाइन ही हो जाएगा.