बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'नसवा नरक में ले जाई, मत पीह ए भाई..' गीत गाने वाली महिला से मिलकर भावुक हुए शाहनवाज हुसैन

मुजफ्फरपुर की लोक गायिका इंदु देवी से मिलने उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन उनके घर पहुंचे. जहां उन्होंने इंदु देवी से बातचीत कर उनके गीत को सुना. इस दौरान इंदु देवी और शाहनवाज हुसैन दोनों भावुक होते देखे गए.

शाहनवाज
शाहनवाज

By

Published : Jan 29, 2022, 7:05 AM IST

पटना:बिहार को नशामुक्त बनाने के लिए कई अभियान चलाए जा रहे हैं. बिहार में 2016 में शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) लागू होने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने देशभर में खूब सुर्खियां बटोरी. उनके इस फैसले का सबसे ज्यादा महिलाओं ने खुलकर स्वागत किया. वहीं, इन दिनों बिहार में समाज सुधार अभियान (Samaj Sudhar Abhiyan In Bihar) भी चलाया जा रहा है. जिससे लोग जागरूक हो सकें और नशीले पदार्थों का सेवन न करें. इसी कड़ी में बिहार के मुजफ्फरपुर जिले की एक महिला इंदु देवी अपने लोक गायन से लोगों को जागरूक कर रही हैं. इंदु देवी का गीत सुनने के लिए बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन भी उनके घर सकरी पहुंचे.

इसे भी पढ़ें:हामिद अंसारी के विवादास्पद बयान पर बोले शाहनवाज, भारतीय मुसलमानों को बरगलाने की कोशिश न करें

उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन को अपने घर देखकर इंदु देवी के आंसू निकल पड़े और वो भावुक हो उठीं. इंदु देवी ने कहा कि उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा था कि कोई मंत्री उनकी कुटिया पर आएंगे. उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि शराबबंदी और नशाबंदी अभियान से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्वच्छ समाज का सपना साकार हो रहा है. लोक गायिका इंदु देवी अपने गीत से समाज में जागरुकता फैलाकर नए बिहार के निर्माण में बड़ी भूमिका निभा रही हैं.

शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बेहतर समाज और बेहतर बिहार के निर्माण के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा शुरू किया गया शराबबंदी और नशाबंदी अभियान बेहद जरूरी है. ये बिहार में लाखों परिवारों को उजड़ने से बचा रहा है. जब इंदु देवी भावुक हुई, तो सैयद शाहनवाज हुसैन भी भावुक हो गए. उद्योग मंत्री ने तत्काल जिलाधिकारी को फोन कर इंदिरा आवास की व्यवस्था करने का निर्देश दिया. साथ ही इंदु देवी के बेटे की बेहतर पढ़ाई के लिए कोचिंग की भी व्यवस्था कर दी गई. बता दें कि मुजफ्फरपुर की लोक गायिका इंदु देवी बिहार ही नहीं बल्कि पूरे देश में सुर्खियां बटोर रही हैं.

ये भी पढ़ें:स्पन मिल कर्मचारियों के घर लौटी खुशियां, उद्योग मंत्री ने 352 कर्मियों को बकाया वेतन के रूप में बांटे 15.60 करोड़

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details