पटना:बिहार को नशामुक्त बनाने के लिए कई अभियान चलाए जा रहे हैं. बिहार में 2016 में शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) लागू होने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने देशभर में खूब सुर्खियां बटोरी. उनके इस फैसले का सबसे ज्यादा महिलाओं ने खुलकर स्वागत किया. वहीं, इन दिनों बिहार में समाज सुधार अभियान (Samaj Sudhar Abhiyan In Bihar) भी चलाया जा रहा है. जिससे लोग जागरूक हो सकें और नशीले पदार्थों का सेवन न करें. इसी कड़ी में बिहार के मुजफ्फरपुर जिले की एक महिला इंदु देवी अपने लोक गायन से लोगों को जागरूक कर रही हैं. इंदु देवी का गीत सुनने के लिए बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन भी उनके घर सकरी पहुंचे.
इसे भी पढ़ें:हामिद अंसारी के विवादास्पद बयान पर बोले शाहनवाज, भारतीय मुसलमानों को बरगलाने की कोशिश न करें
उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन को अपने घर देखकर इंदु देवी के आंसू निकल पड़े और वो भावुक हो उठीं. इंदु देवी ने कहा कि उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा था कि कोई मंत्री उनकी कुटिया पर आएंगे. उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि शराबबंदी और नशाबंदी अभियान से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्वच्छ समाज का सपना साकार हो रहा है. लोक गायिका इंदु देवी अपने गीत से समाज में जागरुकता फैलाकर नए बिहार के निर्माण में बड़ी भूमिका निभा रही हैं.