पटना:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Modi birthday) के 71वें जन्मदिन के मौके पर भारतीय जनता पार्टी जनसेवा सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन कर रही है. इसी कार्यक्रम के तहत सोमवार को पटना के आर ब्लॉक में उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन (Industry Minister Shahnawaz Hussain) ने भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय मयूख समेत अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं ने साथ वृक्षारोपण किया.
यह भी पढ़ें -पीएम नरेंन्द्र मोदी का जन्मदिन: बीजेपी प्रदेश कार्यालय पर जश्न, कार्यकर्ताओं ने जलाए दीप
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71वें जन्मदिन को भाजपा कार्यकर्ता बड़े उत्साह और धूमधाम के साथ मना रहे हैं. बीजेपी कार्यकर्ता प्रधानमंत्री का जन्मदिन जनसेवा सप्ताह के रूप में मना रहे हैं. लिहाजा, एक सप्ताह तक पूरे बिहार में कई कार्यक्रम चलाए जाएंगे. कार्यकर्ता जहां आम लोगों तक राहत पहुंचाएंगे. वहीं, दूसरी ओर पर्यावरण की चिंता कर सूबे के अलग-अलग हिस्सों में वृक्षारोपण भी किया जा रहा है.