बिहार

bihar

ETV Bharat / state

PM मोदी के सेवा समर्पण पखवाड़े पर मंत्री शाहनवाज ने किया पौधारोपण, कहा- पर्यावरण की चिंता भी जरूरी - Prime Minister Narendra Modi birthday

भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर कई कार्यक्रम का आयोजन कर रही है. इसी के तहत शाहनवाज हुसैन ने पटना के आर ब्लॉक में वृक्षारोपण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के लिए लंबी उम्र की कामना करते हैं. पढ़ें पूरी खबर..

Shahnawaz Hussain planted a tree on PM Modi birthday in Patna
Shahnawaz Hussain planted a tree on PM Modi birthday in Patna

By

Published : Sep 20, 2021, 8:37 PM IST

पटना:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Modi birthday) के 71वें जन्मदिन के मौके पर भारतीय जनता पार्टी जनसेवा सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन कर रही है. इसी कार्यक्रम के तहत सोमवार को पटना के आर ब्लॉक में उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन (Industry Minister Shahnawaz Hussain) ने भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय मयूख समेत अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं ने साथ वृक्षारोपण किया.

यह भी पढ़ें -पीएम नरेंन्द्र मोदी का जन्मदिन: बीजेपी प्रदेश कार्यालय पर जश्न, कार्यकर्ताओं ने जलाए दीप

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71वें जन्मदिन को भाजपा कार्यकर्ता बड़े उत्साह और धूमधाम के साथ मना रहे हैं. बीजेपी कार्यकर्ता प्रधानमंत्री का जन्मदिन जनसेवा सप्ताह के रूप में मना रहे हैं. लिहाजा, एक सप्ताह तक पूरे बिहार में कई कार्यक्रम चलाए जाएंगे. कार्यकर्ता जहां आम लोगों तक राहत पहुंचाएंगे. वहीं, दूसरी ओर पर्यावरण की चिंता कर सूबे के अलग-अलग हिस्सों में वृक्षारोपण भी किया जा रहा है.

देखें वीडियो


बिहार विधान परिषद सदस्य संजय मयूख ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को सेवा ही समर्पण भाव से हम मना रहे हैं. हम जगह-जगह पर फलदार वृक्ष लगा रहे हैं और वृक्ष का देखभाल भी करेंगे.

उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि"प्रधानमंत्री के लिए लंबी उम्र की कामना करते हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि पूरे सप्ताह हम अलग-अलग कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं. वृक्षारोपण के जरिए हम पर्यावरण को बचाने की भी चिंता कर रहे हैं."

यह भी पढ़ें -डिप्टी CM ने दी PM को जन्मदिन की बधाई, बोले- BJP 21 दिनों तक करेगी सेवा एवं समर्पण कार्यक्रम

ABOUT THE AUTHOR

...view details