पटना: बिहार और यूपी के लोग दूसरे राज्यों में रोजगार के लिए जाते हैं. पंजाब में भी बड़ी संख्या में लोग रोजगार के लिए रह रहे हैं. पंजाब के मुख्यमंत्री ने यूपी और बिहार के रहने वालों को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की, तो सियासी घमासान मच गया. भाजपा ने चन्नी के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. सीएम चन्नी के बयान पर शाहनवाज हुसैन ने कहा (Shahnawaz Hussain on CM Channi statement on UP Bihar) है कि यह यूपी बिहार के लोगों का अपमान है.
यह भी पढ़े- नीरज बबलू के बाद शाहनवाज बोले- चिराग पासवान NDA के साथ
पंजाब के सीएम चन्नी का यूपी बिहार के भइये वाला बयान सियासी रूप ले चुका है. बयान के बाद से ही घमासान शुरू है. चरणजीत सिंह चन्नी ने दोनों राज्यों के लोगों को भइये कहकर पुकारा और आपत्तिजनक टिप्पणी की. बयान के बाद सियासी घमासान मच गया. बिहार के राजनीतिक दलों ने पंजाब के मुख्यमंत्री के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. भाजपा ने भी कांग्रेस को आड़े हाथों लिया है.