बिहार

bihar

ETV Bharat / state

CM चन्नी के 'यूपी बिहार के भइये' वाले बयान का जनता देगी जवाब, किया गया है हमारा अपमान: शाहनवाज - ईटीवी भारत

पंजाब के सीएम चन्नी का यूपी बिहार के भइये वाले बयान पर बिहार में भी घमासान शुरू हो गया है. इस बयान पर भाजपा ने पलटवार किया है. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और बिहार उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि यह यूपी बिहार के लोगों का अपमान है. इस चुनाव में जनता कांग्रेस को जवाब देगी. पढ़ें रिपोर्ट..

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन

By

Published : Feb 16, 2022, 4:31 PM IST

पटना: बिहार और यूपी के लोग दूसरे राज्यों में रोजगार के लिए जाते हैं. पंजाब में भी बड़ी संख्या में लोग रोजगार के लिए रह रहे हैं. पंजाब के मुख्यमंत्री ने यूपी और बिहार के रहने वालों को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की, तो सियासी घमासान मच गया. भाजपा ने चन्नी के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. सीएम चन्नी के बयान पर शाहनवाज हुसैन ने कहा (Shahnawaz Hussain on CM Channi statement on UP Bihar) है कि यह यूपी बिहार के लोगों का अपमान है.

यह भी पढ़े- नीरज बबलू के बाद शाहनवाज बोले- चिराग पासवान NDA के साथ

पंजाब के सीएम चन्नी का यूपी बिहार के भइये वाला बयान सियासी रूप ले चुका है. बयान के बाद से ही घमासान शुरू है. चरणजीत सिंह चन्नी ने दोनों राज्यों के लोगों को भइये कहकर पुकारा और आपत्तिजनक टिप्पणी की. बयान के बाद सियासी घमासान मच गया. बिहार के राजनीतिक दलों ने पंजाब के मुख्यमंत्री के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. भाजपा ने भी कांग्रेस को आड़े हाथों लिया है.

भाजपा से उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों का अपमान किया है. जब वह बोल रहे थे तो प्रियंका गांधी सुन कर मुस्कुरा रही थीं और तालियां बजा रहीं थीं. यह बिहारियों का अपमान है. बिहार और यूपी के लोग आप स्वाभिमान के साथ समझौता नहीं करते. चुनाव में उत्तर प्रदेश की जनता कांग्रेस को जवाब देगी.

दरअसल, रूपनगर में चुनावी रैली के दौरान प्रियंका गांधी के बगल में खड़े होकर सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा था, 'एकजुट हो जाओ पंजाबियों. यूपी, बिहार और दिल्ली के भइयों को पंजाब में घुसने नहीं देना है, जो यहां राज करना चाहते हैं.' सीएम चन्नी के इस बयान को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस पर यूपी और बिहार के लोगों का अपमान करने का आरोप लगाया है. चन्नी के बयान पर प्रियंका गांधी के हंसने को लेकर भी बीजेपी हमलावर है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details