पटना:बोचहां विधानसभा उपचुनाव(Bochaha Assembly By Election) को लेकर बिहार में सियासत जारी है. इस सीट पर भाजपा ने प्रत्याशी घोषित कर दिया है, जिससे एनडीए में घमासान की स्थिति बनी हुई है. बोचहां से प्रत्याशी की घोषणा पर भाजपा नेता और बिहार सरकार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain On Bochaha Assembly By Election) ने कहा है कि ये बीजेपी की सीट थी. पिछले चुनाव में गठबंधन में कुछ सीट मांझी को और कुछ सीट मुकेश सहनी को मिली थी. इस बार बीजेपी ने अपना उम्मीदवार उतारा है. अल्प बहुमत के चलते ऐसा किया गया है, जिससे इस सीट पर बीजेपी की जीत हो.
ये भी पढ़ें- बोचहां विधानसभा उपचुनाव: NDA प्रत्याशी बेबी कुमारी ने बाबा गरीबनाथ मंदिर में की पूजा, कहा- खिलेगा कमल
बीजेपी ने बेबी कुमारी को प्रत्याशी बनाया: बीजेपी ने इस सीट पर अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है. पहले ये सीट वीआईपी पार्टी की थी. इस बार बीजेपी ने बेबी कुमारी को प्रत्याशी बनाया है. इसको लेकर मुकेश सहनी (Mukesh Sahni On Bochaha Assembly By Election) में नाराजगी है. वहीं, मुकेश सहनी ने भी बोचहां विधानसभा उपचुनाव में अपना प्रत्याशी उतारने का ऐलान किया है.