बिहार

bihar

ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से मिले शाहनवाज हुसैन, बिहार में टेक्सटाइल पार्क बनाने की मांग की - union minister piyush goyal

बिहार के उद्योग शाहनवाज हुसैन ने बुधवार को दिल्ली में केंद्रीय कपड़ा मंत्री पीयूष से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने में राज्य में दो टेक्सटाइल पार्क बनाये जाने की मांग की. पढ़ें पूरी खबर.

शाहनवाज हुसैन ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से की मुलाकात
शाहनवाज हुसैन ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से की मुलाकात

By

Published : Aug 25, 2021, 9:46 PM IST

Updated : Aug 25, 2021, 9:59 PM IST

पटना/नई दिल्ली: बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain) ने अपने दिल्ली दौरे के तहत बुधवार को केंद्रीय कपड़ा मंत्री पीयूष गोयल (Union Minister Piyush Goyal) से मुलाकात की. उन्होंने ने पीयूष गोयल से राज्य की इथेनॉल इकाइयों को भी बैकों से फंड और केंद्र की सभी वित्तीय सहायता स्कीमों का लाभ मिलने को लेकर चर्चा की. साथ ही बिहार में दो- दो सौ एकड़ के दो टेक्सटाइल पार्क बनाये जाने की मांग की.

इसे भी पढ़ें :बिहार में उद्योग का माहौल है- शाहनवाज हुसैन

दिल्ली के उद्योग भवन में हुई पीयूष गोयल से मुलाकात के दौरान शाहनवाज हुसैन ने बिहार में उत्पादित इथेनॉल की 100 प्रतिशत खरीद के लिए कम से कम 7 साल का त्रिपक्षीय करार- इथेनॉल कंपनी, बैंक और तेल विपणन कंपनियों (OMCs) के बीच सुनिश्चित किये जाने की मांग उठाई. उन्होंने पीयूष गोयल से कहा कि अगर टेक्सटाइल पार्क की परिधि खासकर बिहार के लिए घटाकर दो-दो सौ एकड़ कर दी जाती है तो काफी अच्छा रहेगा. उन्होंने कहा कि दो-दो सौ एकड़ के दो टेक्सटाइल पार्क के लिए बिहार के पास जमीन उपलब्ध है.

शाहनवाज हुसैन ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से बिहार की इन मांगों को स्वीकार किया जाता है तो हम तत्काल बिहार में दो टेक्सटाइल पार्क स्थापित करने की स्थिति में होंगे. पीयूष गोयल से मुलाकात के बाद बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि उनसे मुलाकात बहुत अच्छी रही. उन्होंने भरोसा दिया है कि बिहार में ज्यादा से ज्यादा इथेनॉल की इकाइयां लगे, इसके लिए केंद्र की तरफ से जो भी मदद होगी, की जाएगी

उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार को दो-दो सौ एकड़ के दो टेक्सटाइल पार्क देने की मांग पर भी केंद्रीय मंत्री की तरफ से सकारात्मक जवाब मिला है. जहां तक इथेनॉल ईकाइयों का मामला है, देश के किसी भी हिस्से में इथेनॉल इकाईयों की स्थापना के लिए केंद्र सरकार की तरफ से भी ब्याज अनुदान की स्कीम लाई गई थी. जिसके लिए आवेदन की तिथि 14 जनवरी 2021 से शुरु होकर सिर्फ 30 दिनों के लिए थी. जबकि बिहार में इथेनॉल उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए लाई गई इथेनॉल उप्तादन प्रोत्साहन नीति की शुरुआत ही मार्च 2021 में हुई.

बुधवार को बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने भारत सरकार उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव बृजेश मेहरोत्रा के साथ भी मुलाकात की और बिहार में इथेनॉल ईकाइयों की स्थापना में आ रही दिक्कतों को दूर करने के लिए विस्तृत चर्चा की. वहीं पीयूष गोयल से मुलाकात के दौरान शाहनवाज हुसैन ने तेल विपणन कंपनियों के साथ ईथेनॉल ईकाईयों के 100 प्रतिशत बायबैक का बैंक-इथेनॉल ईकाई और तेल विपणन कंपनियों के बीच त्रिपक्षीय करार सुनिश्ति कराने के लिए भी पहल करने की गुजारिश की.

ये भी पढ़ें- '160 एकड़ में बनेगा मुजफ्फरपुर का मेगा फूड पार्क, फूड प्रोसेसिंग में आगे बढ़ेगा बिहार'

शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार देश का पहला राज्य है जो अपना इथेनॉल पॉलिसी लेकर आया और बायोफ्यूल्स को बढ़ावा देने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजना में काफी सक्रियता से भागीदारी निभा रहा है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2007-08 में ही अनाज से इथेनॉल बनाने के लिए केंद्र को प्रस्ताव दिया था जिसे 2018 में बायोफ्यूल नीति लाकर नरेंद्र मोदी सरकार ने स्वीकृति दे दी.

शाहनवाज हुसैन ने कहा कि अगर बिहार सरकार की वित्तीय सहायता स्कीमों के साथ साथ बैकों की वित्त पोषण और केंद्र की सभी वित्तीय सहायता स्कीमों का भी लाभ बिहार की इथेनॉल कंपनियों को मिलता है तो बिहार में तेजी से इथेनॉल उद्योगों की स्थापना हो सकेगी. मुलाकात में ये भी कहा कि बिहार में कच्चे माल की प्रचुर उपलब्धता है इसलिए बिहार को क्षमता के मुताबिक इथेनॉल का पूरा कोटा दिया जाए.

ये भी पढ़ें-उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन बोले- सुपौल में विकसित होगा मखाना उद्योग क्लस्टर

शाहनवाज हुसैन ने कहा कि केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भरोसा दिलाया है कि ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स के समक्ष बिहार का मसला रखा जाएगा. साथ ही इसके लिए भी प्रयास किए जाएंगे कि बिहार में उत्पादित इथेनॉल का इस्तेमाल भविष्य में पेट्रोल के साथ साथ डीजल और जेट फ्यूल में ब्लेंडिंग के लिए भी किया जाए.

Last Updated : Aug 25, 2021, 9:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details