पटना:प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे के पहले बिहार का सियासी पारा चढ़ गया है. इसी कड़ी में बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने है. वहीं कांग्रेस के आरोपों पर बीजेपी ने पलटवार किया है. बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस विवादित मुद्दों को तूल दे रही है.
प्रधानमंत्री के दौरे से RJD-कांग्रेस घबरा गई है- शाहनवाज हुसैन
कांग्रेस पार्टी के आरोपों पर बीजेपी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि हम लोग विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि कांग्रेस विवादित मुद्दों को उठा रही है.
विकास के मुद्दे पर लड़ रहे चुनाव
दरअसल, बिहार चुनावी समर में बीजेपी और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. वहीं कांग्रेस पार्टी के आरोपों पर बीजेपी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि हम लोग विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि कांग्रेस विवादित मुद्दों को उठा रही है.
प्रधानमंत्री के दौरे से घबराया विपक्ष
शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे से विपक्षी खेमे में घबराहट है. इसलिए कांग्रेस नेता अनाप-शनाप आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम विकास की बात कर रहे हैं, लेकिन कांग्रेस राम मंदिर, धारा-370 और अर्बन नक्सल का मुद्दा उठा रही है. महागठबंधन एक बार फिर बिहार हो नरसंहार के दौर में ले जाना चाहती है.