पटना:बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन (Industries Minister Shahnawaz Hussain) ने शुक्रवार को कहा कि पश्चिम बंगाल के उद्योगपति बिहार को अपना 'सेकंड होम' समझें और बिहार में निवेश करें. उन्होंने कहा कि बंगाल और बिहार का पुराना नाता और लगाव है. जैसे बिहार के लोग पश्चिम बंगाल को अपना दूसरा घर समझते हैं उसी तरह पश्चिम बंगाल के उद्योगपति भी बिहार को अपना दूसरा घर समझें और चाहे नई औद्योगिक ईकाईयों की स्थापना हो या मौजूदा उद्योग का विस्तार, दोनों बिहार में करें.
ये भी पढ़ें: बिहार को मिली बड़ी कामयाबी, पहली बार देश में MSME में नंबर-2
बिहार में निवेश की अपील:कोलकाता में बिहार इंवेस्टर्स मीट में कई बड़ी कंपनियों ने बिहार में निवेश का भी ऐलान किया. केवेंटर्स एग्रो के चैयरमैन और एमडी मयंक जालान ने ऐलान किया बिहार में केंवेंटर्स 600 करोड़ का निवेश करेगा. मयंक जालान ने कहा कि बिहार के उद्योगमंत्री शाहनवाज हुसैन राज्य के औद्योगिकीकरण को कुशलता से आगे बढ़ा रहे हैं. जेआईएस ग्रुप के ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर हरनजीत सिंह ने भी ऐलान किया जेआईएस ग्रुप भी बिहार में लॉजिस्टिक्स सेक्टर में 300 करोड़ निवेश करेगा.
टीटी लिमिटेड के एमडी संजय कुमार जैन ने भी कोलकाता में हुए बिहार इंस्वेस्टर्स मीट में उत्साह से भाग लिया और उन्होंने कहा कि टीटी ग्रुप भी बिहार में निवेश करेगा और एक साल के भीतर यहां उत्पादन भी शुरू हो जाएगा. कोलकाता में बिहार इंवेस्टर्स मीट का आयोजन करने वाले उद्योग संगठन इंडियन चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स (आईसीसी) के डीजी राजीव सिंह ने कहा कि बिहार निवेश के लिए अब पूरी तरह तैयार है.