पटना: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह पूर्व सांसद शाहनवाज हुसैन और बिहार सरकार के मंत्री मुकेश सहनी निर्विरोध विधान परिषद सदस्य चुने गए. प्रमंडलीय आयुक्त संजय अग्रवाल की ओर से गुरुवार को विधानसभा सभागार में शाहनवाज हुसैन के समर्थक और मुकेश सहनी ने विधान परिषद का सर्टिफिकेट प्राप्त किया.
ये भी पढ़ें-'बड़े भाई हैं नीतीश कुमार, तुलना करना ठीक नहीं, साथ मिलकर करेंगे काम'
विधान परिषद सदस्य घोषित
जानकारी के मुताबिक भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व सांसद शाहनवाज हुसैन दिल्ली में रहने की वजह से वह अपना सर्टिफिकेट लेने नहीं पहुंच सके. ऐसे में उन्होंने अपने समर्थक को सर्टिफिकेट देने की अपील की थी. भारत निर्वाचन आयोग की ओर से निर्गत अधिसूचना के अनुसार 18 जनवरी नाम निर्देशन की अंतिम तिथि, 19 जनवरी परीक्षा की तिथि और 21 जनवरी को नाम वापसी की अंतिम तिथि थी. दोनों सदस्यों की ओर से नाम वापसी नहीं लेने के बाद गुरुवार को उन्हें विधान परिषद के उच्च सदन का सदस्य घोषित किया गया.
पद खाली होने पर फिर से हुआ उपचुनाव
बिहार विधान परिषद के पूर्व सदस्य विनोद नारायण झा जोकि विधानसभा के सदस्य बने और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी जो कि अब राज्यसभा के सदस्य बने हैं. इन दोनों लोगों के पद खाली होने की वजह से फिर से उपचुनाव कराना पड़ा है. विनोद नारायण झा की जगह पर बिहार सरकार के मंत्री मुकेश सहनी को विधान परिषद भेजने का निर्णय लिया गया. साथ ही सुशील मोदी के राज्यसभा जाने के बाद खाली जगह पर शाहनवाज हुसैन को बिहार विधान परिषद का सदस्य बनाया गया है.