पटना: भारत सरकार में सबसे यंग कैबिनेट मंत्री का दर्जा हासिल करने वाले शहनवाज हुसैन बीते एक दशक से बीजेपी में हासिये पर चले गए थे. मोदी सरकार के दोनों कार्यकाल में उन्हें मंत्री की कुर्सी नसीब नहीं हुई. लेकिन जम्मू कश्मीर के डीडीसी इलेक्शन में प्रार्टी द्वारा सह प्रभारी बनाए जाने के बाद एक बार फिर से उन्होंने खुद को साबित किया. बीजेपी ने न सिर्फ डीडीसी चुनाव में सबसे अधिक सीटें जीती. बल्कि शहनवाज हुसैन ने 'जम्मू की पार्टी' कहलाने वाले टैग को भी बीजेपी के माथे पर से हटा दिया. शहनवाज के नेतृत्व में बीजेपी ने कश्मीर में भी जीत दर्ज की. जिसका तोहफ पार्टी अब शहनवाज हुसैन को देने जा रही है. शहनवाज हुसैन का बिहार सरकार के कैबिनेट विस्तार में मंत्री बनना लगभग तय माना जा रहा है.
यह भी पढ़ें:कैबिनेट विस्तार: राजभवन में तैयारियां पूरी, मंत्री पद की शपथ आज
बता दें कि बिहार कैबिनेट के विस्तार को लेकर फैसला ले लिया गया है. नीतीश कैबिनेट का दूसरा विस्तार आज होगा. भाजपा की ओर से सूची राज्यपाल को सौंप दी गई है. आज दोपहर 12:00 बजे मंत्रिमंडल विस्तार होना है. जिन नेताओं को शपथ लेना है उन्हें औपचारिक तौर पर सूचनाएं दी जा रही हैं.
यह भी पढ़ें: शिक्षकों की बहाली में बिहार फिसड्डी: 10 साल में 2 बार हुई TET परीक्षा ! NCTE ने मांगा ब्योरा
शाहनवाज हुसैन और नितिन नवीन का मंत्री बनना तय
भाजपा और जदयू के बीच मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सहमति बन गई है. आज राजभवन में दोपहर 12:00 बजे शपथ ग्रहण समारोह होना है. जिन नेताओं को शपथ लेना है उन्हें पार्टी की ओर से भी औपचारिक तौर पर सूचना दी जा रही है. मिल रही जानकारी के मुताबिक भाजपा कोटे के 9 और जदयू कोटे के 8 मंत्री कल शपथ लेंगे. भाजपा कोटे से शाहनवाज हुसैन, नितिन नवीन प्रमोद कुमार और नारायण प्रसाद का मंत्री बनना तय माना जा रहा है. इसके अलावा सम्राट चौधरी और संजय सरावगी का नाम भी सूची में शामिल है. भागीरथी देवी और सुभाष सिंह को भी मंत्री बनाए जाने की सूचना है.
जदयू की ओर से 8 मंत्री लेंगे शपथ
जनता दल यूनाइटेड की ओर से लेसी सिंह, धीरेंद्र प्रसाद सिंह उर्फ रिंकू सिंह, जयंत राज , सुनील कुमार, श्रवण कुमार ,मदन साहनी, जामा खान और संजय झा शपथ लेंगे.