पटना:बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन को बिहार की राजनीति में लाकर भारतीय जनता पार्टी ने तमाम राजनीतिक पंडितों को चौंका दिया है. शाहनवाज हुसैन को पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के बचे हुए कार्यकाल को पूरा करने के लिए नामांकन करवाया गया है. शाहनवाज हुसैन 2024 तक विधान पार्षद रहेंगे.
बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन मुकेश सहनी ने दाखिल किया नामांकन
वहीं, वीआईपी नेता और पशुपालन मंत्री मुकेश सहनी ने विनोद नारायण झा के बचे हुए कार्यकाल के लिए नामांकन का पर्चा दाखिला. विनोद नारायण झा का कार्यकाल 2022 के मध्य में समाप्त हो रहा है. दोनों नेताओं के नामांकन के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तारा किशोर प्रसाद, उपमुख्यमंत्री रेणु देवी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, राज्यसभा सांसद सुशील मोदी और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल मौजूद थे.
ये भी पढ़ें-बोले शाहनवाज- ''मैं बाहर कब गया जो बिहार आया हूं''
शाहनवाज हुसैन ने जताया आभार
शाहनवाज हुसैन ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा को धन्यवाद करता हूं. मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का भी आभार व्यक्त करता हूं. नीतीश कुमार के साथ केंद्र में राज्य मंत्री के तौर पर मुझे काम करने का मौका मिला है. फिर एक बार नीतीश कुमार के साथ विधान परिषद में काम करने को तैयार हूं.
बिहार की राजनीति में शाहनवाज हुसैन सीएम नीतीश कुमार ने दी बधाई
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी शाहनवाज हुसैन को बधाई दी. इस दौरान मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर नीतीश कुमार ने कहा कि इंतजार कीजिए जल्द ही मंत्रिमंडल का विस्तार हो जाएगा. वीआईपी नेता मुकेश सहनी ने भी अमित शाह का धन्यवाद किया. मुकेश सहनी ने कहा कि मुझे जब ऑफर दिया गया तो मैंने तुरंत ऑफर को स्वीकार कर लिया. नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार 5 साल तक चलेगी.
21 जनवरी को 3 बजे तक नामांकन वापस लेने का वक्त तय है और अगर तब तक विपक्षी खेमे से कोई नामांकन नहीं करता है तो ऐसी स्थिति में शाहनवाज हुसैन और मुकेश सहनी को 21 जनवरी को ही 3 बजे के बाद सर्टिफिकेट दे दिया जाएगा.