पटना: बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन रविवार को दिल्ली से पटना एयरपोर्ट पहुंचे. जहां एयरपोर्ट पर अल्पसंख्यक कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. यहां उन्होंने कहा कि हम लोग पहले से ही दावा कर रहे थे कि बिहार में 39 सीट जीतेंगे और वह दावा सच हुआ.
शाहनवाज हुसैन ने कहा कि इस बार बिहार में भी अल्पसंख्यकों का वोट बीजेपी को मिला है. एनडीए गठबंधन को बिहार में अल्पसंख्यक समुदाय ने भी वोट किया है. जिसके कारण महाजीत हुई है. उन्होंने कहा कि अब अल्पसंख्यक समुदाय पूरी तरह से बीजेपी के साथ है.
पटना एयरपोर्ट पर शहनवाज का स्वागत करते कार्यकर्ता सेक्यूलरिज्म के नाम पर मिला अल्पसंख्यकों को धोखा
शाहनवाज हुसैन ने कहा कि मुस्लिम समुदाय ने देख लिया है कि सेक्यूलरिज्म का नारा लगाने वाले लोग उनके साथ क्या कर रहे हैं. लगातार ऐसे दल जो सिर्फ उनका नारा लगाए और अल्पसंख्यकों के लिए कुछ नहीं किया अब अल्पसंख्यक उसका जवाब दे रहा है.
नीतीश कैबिनेट पर शाहनवाज की राय
बिहार में नीतीश मंत्रिमंडल में विस्तार के सवाल पर शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार में मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ है. वो जदयू का ही कोटा बचा हुआ था, उस पर बीजेपी के लोग कुछ नहीं कह सकते.