पटना: बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के माध्यम से बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन के साथ संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में बिहार के कई व्यवसायी और उद्यमी उपस्थित हुए. उन्होंने अपने सुझाव और सवाल को उद्योग मंत्री के समक्ष रखा. शाहनवाज हुसैन ने अपने संबोधन में कहा कि मैं बिहार में माहौल बनाने आया हूं. मंत्री जाकर उद्योग नहीं लगाते लेकिन माहौल देते हैं कि जिससे उद्योगपति बेहतर तरीके से उद्योग चला पाएं.
इसे भी पढ़ें:मिलिए 'छोटे पंडित' अद्वैत से, तोतली जुबान में सुनिए शिव तांडव स्तोत्र
अधिकारियों का सबसे बेहतर टीम
उद्योगपतियों को कोई तंग न करें इसकी जिम्मेदारी उद्योग मंत्री की होती है. शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार देश का पहला राज्य बनेगा जिसने इंडस्ट्रियल पॉलिसी के अलावा इथेनॉल के लिए अलग से पॉलिसी लाने जा रहा है. उन्होंने कहा कि उनके पास अधिकारियों की सबसे बेहतर टीम है. उन्होंने कहा कि अधिकारियों को पहले ही कहा गया है कि टीम वर्क से काम चलेगा, हमारी जिम्मेदारी कैप्टन की होगी. साथ ही उन्होंने कहा कि जो भी कमियां हैं उसे जल्द दुरुस्त किया जाएगा. हमने विभाग में आकर सबसे पहले जो बातें कही थी वह इथेनॉल के बारे में कही थी और उस पर कार्य हो रहा है. इसके साथ ही बिहार में इथेनॉल, फार्मास्यूटिकल, टेक्सटाइल, आईटी, फूड प्रोसेसिंग, हैंडलूम पॉलिसी इन सभी पर कार्य हो रहा है. अभी सबसे ज्यादा सवाल उद्योग विभाग से आ रहे हैं. ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि सभी को उद्योग विभाग से काफी ज्यादा उम्मीद है. सभी विधायक भी सवाल वहीं से करते हैं, जहां उन्हें लगता है कि उसका कुछ निदान निकलेगा.