पटना:शहीद भगत सिंह ( Shaheed Bhagat Singh ) के जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए बिहार की राजधानी पटना में शहीद स्मृति संकल्प यात्रा ( Shaheed Smriti Sankalpa Yatra) की शुरूआत की गई है. यह यात्रा नौजवान भारत सभा एवं दिशा छात्र संगठन की ओर से निकाला गया है, जो अगले महीने के 28 सितंबर को शहीद भगत सिंह के जन्मदिवस तक चलेगा. शहीद भगत सिंह की 114वीं जयंती पर पटना के आईएमए हॉल में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ संगोष्ठी का भी आयोजन किया जाएगा.
यह भी पढ़ें -पटना में सीपीआईएम कार्यकर्ताओं ने भगत सिंह की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
रविवार को नौजवान भारत सभा एवं दिशा छात्र संगठन के केंद्रीय परिषद सदस्य वारुण पूर्वा की अगुवाई में पटना के गांधी मैदान स्थित शहीद भगत सिंह के प्रतिमा के पास दर्जनों नौजवानों ने नारा लगाते पहुंचे. इस दौरान शहीद भगत सिंह के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शहीद स्मृति संकल्प यात्रा का घोषणा भी किया गया. जो 29 अगस्त से 28 सितम्बर तक चलेगा. शहीद स्मृति संकल्प यात्रा में शहीद भगत सिंह के विचारों को पटना सहित प्रदेश के सभी जिलों में जाकर आम लोगों के बीच प्रचार-प्रसार करना है.
वारूनी पूर्वा ने बताया कि शहीद भगत सिंह के विचार इतने वर्षो बाद भी प्रासंगिक है. भगत सिंह के सपनों उत्पीड़न, शोषण मुक्त, सामाजिक समता वाली समाज व्यवस्था को स्थापित करने के लिए क्रांतिकारी संकल्प लेना है. उन्होंने कहा कि जिस तरीके से आज देश में धार्मिक अंधविश्वास, जातिवाद, भेदभाव कर लोगों का शोषण किया जा रहा है. उसे रोकना बेहद जरूरी है. इन सभी समस्याओं का समाधान करने के लिए संगठित होकर संघर्ष करना होगा. यही भगत सिंह को सच्ची श्रद्धांजलि होगी.
यह भी पढ़ें -बेगूसराय: भगत सिंह यूथ फाउंडेशन ने भ्रष्टाचार के खिलाफ निकाला आक्रोश मार्च