पटना: आज 23 मार्च, वो दिन है जब आजादी के लिए भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु तीनोंखुशी-खुशी फांसी के फंदे पर झूल गए थे. उनके बलिदान को देश कभी नहीं भुला सकता है. इंकलाब का नारा देने वाले ये वीर सपूत हमेशा याद किये जाते रहेंगे. राजधानी में शहीद दिवस के मौके पर तीनों को श्रद्धांजली दी गई.
भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव तीनों को आज के दिन ही अंग्रेजी हुकुमत ने फांसी दी थी. ये घटना भारत के इतिहास की सबसे बड़ी घटनाओं में से एक है. आज उनके शहादत दिवस के दिन पटना के गांधी मैदान स्थित भगत सिंह चौक पर पटना कमिश्नर रॉबर्ट एल चोंगथु के साथ जिलाधिकारी कुमार रवि ने भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया. यह पूरा कार्यक्रम राजकीय समारोह के रूप में मनाया गया.