बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आरजेडी के पूर्व सांसद और बाहुबली नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन की कोरोना से मौत

कोरोना के चलते पूर्व सांसद और आरजेडी के बाहुबली नेता शहाबुद्दीन की मौत हो गई. कोरोना संक्रमण के चलते उनकी तबीयत बिगड़ने लगी. शनिवार की सुबह उनकी मौत हो गई.

शहाबुद्दीन की कोरोना से मौत
शहाबुद्दीन की कोरोना से मौत

By

Published : May 1, 2021, 8:18 AM IST

Updated : May 1, 2021, 1:53 PM IST

पटना/नई दिल्ली:बाहुबली नेता एवं आरजेडी के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई है. शनिवार सुबह दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली. बीते 1 सप्ताह से कोरोना के चलते दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में उनका उपचार चल रहा था. यहां कल शाम से ही उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी और शनिवार सुबह डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है.

जानकारी के अनुसार बिहार के बाहुबली नेता एवं पूर्व सांसद शहाबुद्दीन दिल्ली की तिहाड़ जेल में उम्र कैद की सजा काट रहे थे. यहां पर 1 सप्ताह पहले कोरोना संक्रमण के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लगातार उनकी तबीयत बिगड़ती जा रही थी और शनिवार सुबह उन्होंने दम तोड़ दिया. फिलहाल अस्पताल में पुलिस द्वारा अरेंजमेंट लगाए जा रहे हैं ताकि उनके शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंपा जा सके. एक सप्ताह में तिहाड़ जेल के पांच कैदियों की मौत हो चुकी है.

पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति- तेजस्वी
तेजस्वी यादव ने ट्वीट करके शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया. उन्होंन लिखा कि- 'शहाबुद्दीन की कोरोना संक्रमण के कारण असमय निधन हो गया. ख़बर पीड़ादायक है. ईश्वर उनको जन्नत में जगह दें, परिवार और शुभचिंतकों को संबल प्रदान करें. उनका निधन पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति है. दुख की इस घड़ी में राजद परिवार शोक संतप्त परिजनों के साथ है.

कौन है शहाबुद्दीन

दिल्ली की तिहाड़ जेल में सजा काट रहे शहाबुद्दीन जेल में ही संक्रमित हो गए थे. सीवान की सीट से चार बार संसद सदस्य और दो बार विधायक चुने गए थे. 2004 में इन्होंने जेल से चुनाव लड़ा और जीता. पुलिस द्वारा इनके विरुद्ध गवाह नहीं पेश कर पाने के कारण इन्हें बाइज्जत बरी कर दिया गया था. 2005 में शहाबुद्दीन को दिल्ली में गिरफ्तार कर लिया गया. 2009 में इन्हें चुनाव लड़ने से वंचित कर दिया गया. 11 सितंबर 2016 के दिन इन्हें जेल से बाहर निकाला गया. 30 सितम्बर 2016 को सर्वोच्च न्यायालय ने जमानत रद्द कर दी. तब से ये तिहाड़ जेल में कैद थे.

  • कोरोना से पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के मौत
  • 21 अप्रैल को कोरोना से हुए थे संक्रमित
  • तिहाड़ जेल में ही संक्रमित हुए थे बाहुबली आरजेडी नेता शहाबुद्दीन
  • शहाबुद्दीन पर फिलहाल 47 आपराधिक केस दर्ज हैं
  • 2017 में पटना हाईकोर्ट ने एसिड अटैक केस में उम्रकैद की सजा सुनाई थी
  • बाद में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर शहाबुद्दीन को सीवान से दिल्ली के तिहाड़ में शिफ्ट किया गया.
Last Updated : May 1, 2021, 1:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details