पटना/नई दिल्ली:बाहुबली नेता एवं आरजेडी के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई है. शनिवार सुबह दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली. बीते 1 सप्ताह से कोरोना के चलते दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में उनका उपचार चल रहा था. यहां कल शाम से ही उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी और शनिवार सुबह डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है.
जानकारी के अनुसार बिहार के बाहुबली नेता एवं पूर्व सांसद शहाबुद्दीन दिल्ली की तिहाड़ जेल में उम्र कैद की सजा काट रहे थे. यहां पर 1 सप्ताह पहले कोरोना संक्रमण के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लगातार उनकी तबीयत बिगड़ती जा रही थी और शनिवार सुबह उन्होंने दम तोड़ दिया. फिलहाल अस्पताल में पुलिस द्वारा अरेंजमेंट लगाए जा रहे हैं ताकि उनके शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंपा जा सके. एक सप्ताह में तिहाड़ जेल के पांच कैदियों की मौत हो चुकी है.
पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति- तेजस्वी
तेजस्वी यादव ने ट्वीट करके शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया. उन्होंन लिखा कि- 'शहाबुद्दीन की कोरोना संक्रमण के कारण असमय निधन हो गया. ख़बर पीड़ादायक है. ईश्वर उनको जन्नत में जगह दें, परिवार और शुभचिंतकों को संबल प्रदान करें. उनका निधन पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति है. दुख की इस घड़ी में राजद परिवार शोक संतप्त परिजनों के साथ है.