पटना: बिहार में राज्यसभा की 5 सीटों के लिए 26 मार्च को चुनाव हो रहा है. 5 सीटों पर 5 उम्मीदवारों की घोषणा हो चुकी है. राज्यसभा की 2 सीटें राजद के पास जबकि 2 जदयू और 1 सीट बीजेपी के पास है. लेकिन, अब इस चुनाव में छठे उम्मीदवार की एंट्री होने की संभावना दिख रही है.
अब तक यह माना जा रहा था कि बिहार में राज्यसभा चुनाव में वोटिंग की नौबत नहीं आएगी क्योंकि अब तक किसी अन्य प्रत्याशी का चेहरा सामने नहीं आया था. लेकिन, अचानक एक निर्दलीय उम्मीदवार की इस राज्यसभा चुनाव में एंट्री होती नजर आ रही है. ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत में पटना के रहने वाले सामाजिक कार्यकर्ता शाह रजा उर्फ डिंपल खान ने दावा किया है कि वह निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर शुक्रवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगे.