पटना:बिहार विधानसभा चुनाव बिल्कुल नजदीक है. ऐसे में राजनीतिक दलों में सेंधमारी भी शुरू हो गई है. इसी क्रम में जेडीयू को बड़ा झटका लगा है. राजद ने जेडीयू में सेंधमारी कर शगुन सिंह को अपनी पार्टी ज्वाइन कराई है.
JDU को एक और झटका, राजद में शामिल हुईं शगुन सिंह
बिहार में आरजेडी दमखम दिखाने की जद में जुटी हुई है. एक के बाद एक जेडीयू में सेंधमारी कर उनके नेताओं को अपनी पार्टी में ला रही है. अब जेडीयू को एक और झटका लगा है.
FGFFG
शगुन सिंह आज राजद में शामिल हो रही हैं. शगुन सिंह पूर्व विधायक रामनरेश सिंह की बेटी है. राजद दफ्तर में मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इसी दौरान शगुन सिंह ने आरजेडी ज्वाइन किया.
जावेद इकबाल ने भी JDU का साथ छोड़ा
दल बदल का ये कोई नया मामला नहीं है. इसके पहलेजेडीयू एमएलसी जावेद इकबाल अंसारी ने पार्टी से इस्तीफा देकर आरजेडी ज्वाइन किया है. उन्होंने लालू यादव से रिम्स में पहले ही मुलाकात की थी. जिसके बाद राजद ज्वाइन करने के संकेत दिए थे.