पटना:बिहार की राजधानी पटना से इस वक्त बड़ी खबर आई है. फतुहा रेलवे स्टेशन (Fatuha Railway Station) के पास आकाशीय बिजली गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई है. इसके साथ ही 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया है.
तेज आंधी के साथ बारिश
बताते चलें कि फतुहा थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड के पास अचानक तेज आंधी और बारिश शुरू हो गई. बारिश से बचने के लिये लोग इधर-उधर भागने लगे. इसी दौरान कुछ लोग बरगद के पेड़ के नीचे खड़े हो गये. वहीं अचानक बरगद पेड़ पर आकाशीय ठनका (Thunderclap) गिर गया. पेड़ पर ठनका गिरने से 4 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
पीएमसीएच रेफर
घटना के बाद घायल दो लोगों को बेहतर इलाज के लिये पीएमसीएच (PMCH) ले जाया गया. बता दें कि घटना के बाद मृतक परिजनों के बीच कोहराम मच गया है.