बिहार

bihar

ETV Bharat / state

संभल कर रहें! पटना में वज्रपात से 4 की मौत, 2 घायल - पटना में वज्रपात से 4 की मौत

राजधानी पटना में वज्रपात से 4 लोगों की मौत हो गई. जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. इधर मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है.

वज्रपात
वज्रपात

By

Published : Jun 11, 2021, 3:35 PM IST

Updated : Jun 11, 2021, 8:00 PM IST

पटना:बिहार की राजधानी पटना से इस वक्त बड़ी खबर आई है. फतुहा रेलवे स्टेशन (Fatuha Railway Station) के पास आकाशीय बिजली गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई है. इसके साथ ही 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया है.

तेज आंधी के साथ बारिश
बताते चलें कि फतुहा थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड के पास अचानक तेज आंधी और बारिश शुरू हो गई. बारिश से बचने के लिये लोग इधर-उधर भागने लगे. इसी दौरान कुछ लोग बरगद के पेड़ के नीचे खड़े हो गये. वहीं अचानक बरगद पेड़ पर आकाशीय ठनका (Thunderclap) गिर गया. पेड़ पर ठनका गिरने से 4 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

देखें रिपोर्ट.

पीएमसीएच रेफर
घटना के बाद घायल दो लोगों को बेहतर इलाज के लिये पीएमसीएच (PMCH) ले जाया गया. बता दें कि घटना के बाद मृतक परिजनों के बीच कोहराम मच गया है.

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग (Meteorological Department) ने बिहार के 8 जिलों के लिए तात्कालिक अलर्टजारी किया है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना (Meteorological Center Patna) ने पटना, किशनगंज, बांका, भागलपुर, खगड़िया, मुंगेर, वैशाली, बेगूसराय के लिए अलर्टजारी किया है.

तेज हवा के साथ बारिश की संभावना
मौसम विभागके पूर्वानुमान के अनुसार बिहार के इन जिलों में अगले 2 से 3 घंटों के दौरान गरज के साथ हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है. वज्रपात(Thunderclap) की भी संभावना है. विभाग ने कहा है 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है. दरअसल, इस साल बिहार में 15 जून तक मानसून के पहुंचने की संभावना है. जिसका असर अभी से ही दिखने लगा है.

Last Updated : Jun 11, 2021, 8:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details