पटना: उत्तर भारत में लगातार बढ़ रही ठंड और कोहरे की वजह से बिहार में ट्रेनों का परिचालन प्रभावित(Train operations affected in Bihar) हो रहा है. कई ट्रेनें रद्द की जा रही हैं तो कई घंटों देरी से चल रही है. इसमें ज्यादातर उत्तर भारत से आने वाली ट्रेनें हैं. आज भी पटना जंक्शन से होकर जाने वाली दर्जन ट्रेनें देरी से चल रही है और कई ट्रेंने रद्द कर दी गई है.
पढ़ें-पूर्णिया वासियों को रेलवे की सौगात, 14 वर्ष बाद दो ट्रेनों का परिचालन हुआ शुरू
फेल रेलवे प्रशासन का दावा: इस बार भी कोहरे के प्रकोप के सामने रेलवे प्रशासन का दावा फेल होता नजर आ रहा है. रेलवे प्रशासन के द्वारा कहा जाता है कि ठंड के समय में ट्रेनों का परिचालन समय अनुसार कराया जाएगा. हालांकि ठंड का मौसम शुरू होने के साथ ही रेलवे प्रशासन का बयान फेल होता नजर आ रहा है. रेलवे प्रसासन के द्वारा सिग्नल लाइट को और गहरा किया गया. साथ ही ट्रेनों में विशेष फॉग सेफ्टी डिवाइस (Special Fog Safety Device in Trains) भी लगाए गए. बावजूद इसके ट्रेनें लगातार देरी से चल रही हैं.