पटना : बिहार में आकाशीय बिजली गिरने से अब तक 13 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में नवादा के तीन, शेखपुरा-लखीसराय से दो-दो व्यक्ति हैं, जबकि गया, मुंगेर, जमुई, सिवान, कटिहार और खगड़िया से एक-एक लोगों की मौत हुई है. मरने वालों में 6 किसान भी शामिल हैं जो खेत में काम कर रहे थे. बता दें कि कल भी मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने इन इलाकों में वज्रपात की चेतावनी जारी किया था. हैवी रेन और ऑरेंज अलर्ट के चलते पटना में स्कूलों को बंद रखने का निर्देश दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- Bihar Weather Update: प्रदेश में मानसून का सिस्टम एक्टिव, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
नवादा में आकाशीय बिजली से 3 की मौत : इस बीच, नवादा जिले में वज्रपात से से तीन लोगों की मौत हो गई है. वहीं दो लोग घायल हैं. दोनों का इाज विम्स पावापुरी में चल रहा है. जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के आजमपुर गांव के खेत में घटना घटी है.
गया में मौत बनकर टूटी आसमानी आफत :गया में फतेहपुर प्रखंड में बारिश में पानी से बचने के लिए रामविलास यादव (50 वर्ष) शीशम के पेड के नीचे खड़े हो गए. तभी मुसलाधार बारिश के बीच आसमानी आफत उनपर टूट पड़ी. वज्रपात में उनकी मौत हो गई.
सिवान में ठनका गिरने से बुजुर्ग की मौत:सिवान जिले में ठनका गिरने से एमएच नगर थाना क्षेत्र के 45 वर्षीय रामायण मांझी की मौत हो गई. उनकी पत्नी लहेजी गांव के वार्ड संख्या 10 की वार्ड सदस्य हैं. रामायण मांझी अपने खेत में बीज डालने गए हुए थे तभी आकाशीय बिजली उनपर गिरी थी.
कटिहार में आकाशीय बिजली गिरने से किसान की मौत : जिले के पोठिया ओपी थाना क्षेत्र में देर शाम आकाशीय बिजली ने एक किसान की जान ले ली. बताया जाता हैं कि यह हादसा उस हुआ जब 55 वर्षीय किसान योगेंद्र मण्डल अपने मक्के के फ़सल में खेत पटवन कर रहे थे. देखते ही देखते आकाश काले बादलों से भर आया और चन्द मिनटों में तेज हवाओं के साथ बारिश होने लगी. बारिश इतनी तेज थी कि किसान को सिर छिपाने का तनिक भी मौका नहीं मिला. इस बीच आकाशीय बिजली गिरी और उनकी मौत हो गई.
ठनका से बचने के लिए बरतें ये सावधानी :जब भी बारिश हो तो खुले में न जाएं. पक्के मकान की शरण लें और बारिश में भींगने से बचें. पेड़ और पानी भरे स्थानों से दूरी बनाकर रखें. जरूरी न हो तो बाहर न निकलें. खेतों में पटवन का काम मौसम सामान्य होने तक बंद कर दें. ज्यादातर ऐसे हादसे इसी वक्त होते हैं. मौसम विभाग की चेतावनी का पूरी तरह से पालन करें.