महाराष्ट्र/बिहार: हिमायतनगर तालुका के करंजी फाटा में शनिवार 24 सितंबर की रात करीब 8 बजे ट्रक और आयशर टेंपो के बीच भयानक हादसा हो गया. जिसमें बिहार के पांच मजदूरों की मौत (Bihar Five Labor Died In Maharashtra ) हो गयी, जबकि चार गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यह भी पढ़ें:बेगूसराय में तेज रफ्तार बस ने दो छात्रों को कुचला, दोनों की मौत
रेलवे का काम करने गए थे मजदूर:घायल मजदूरों को बेहतर इलाज के लिए नांदेड़ में स्थानांतरित कर दिया गया है. सभी मृतक और घायल रेलवे के काम के लिए हिमायतनगर इलाके में ठहरे हुए थे. आज रात करीब आठ बजे घर लौटते समय उनके आयशर टेंपो को सीमेंट से लदे ट्रक ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि पांच मजदूरों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया.
यह भी पढ़ें:बेतिया में ऑटो और ट्रक में जोरदार टक्कर, हादसे में 9 लोग हुए घायल, 4 की हालत गंभीर
घटनास्थल पहुंचे वरीय पुलिस अधिकारी: घटना की सूचना मिलते ही पुलिस निरीक्षक भूषणर ने अन्य पुलिस अधिकारियों और राजस्व अधिकारियों के साथ घटनास्थल का दौरा किया है. मजदूरों के शव को बिहार स्थित उनके गृह जिला भेजा जाएगा. वहीं घायल चार मजदूरों का इलाज चल रहा है. फिलहाल उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.