बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बजट सत्र का सातवां दिन, कृषि विभाग के बजट पर होगी चर्चा

बिहार विधानसभा में बजट सत्र की कार्यवाही के सातवें दिन कृषि विभाग, पशुपालन और मत्स्य संसाधन विभाग, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के साथ गन्ना उद्योग विभाग के बजट पर भी सरकार सदन में चर्चा कराएगी और जवाब देगी. सदन से सभी विभागों के बजट की अनुमति भी सरकार लेगी.

बिहार विधानसभा में बजट सत्र का सातवां दिन
बिहार विधानसभा में बजट सत्र का सातवां दिन

By

Published : Mar 3, 2020, 9:36 AM IST

पटना:बिहार विधानसभा में बजट सत्र का आज सातवां दिन है. सातवें दिन की कार्यवाही 11 बजे प्रश्नकाल से शुरू होगी. प्रश्नकाल के बाद शून्यकाल और फिर ध्यानाकर्षण में सरकार प्रश्नों का उत्तर देगी. सरकार सदन में कृषि के बजट पर चर्चा कराएगी और फिर उसे सदन से पास करवाएगी.

सदन के सातवें दिन की कार्यवाही में कृषि विभाग, पशुपालन और मत्स्य संसाधन विभाग, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के साथ गन्ना उद्योग विभाग के बजट पर भी सरकार सदन में चर्चा कराएगी और जवाब देगी. सदन से सभी विभागों के बजट की अनुमति भी सरकार लेगी.

जानकारी देते संवाददाता अविनाश

सरकार को घेरने की होगी कोशिश
बता दें किपिछले 2 दिनों से बजट सत्र की कार्यवाही में प्रश्नकाल और ध्यानाकर्षण के प्रश्नों का उत्तर हो रहा है. वैसे विपक्ष सदन के बाहर सरकार को लगातार घेरने की कोशिश कर रहा है. अपराध, घोटाले और शिक्षकों के मुद्दे पर लगातार नारेबाजी भी हो रही है. इसी कारण से उम्मीद जताई जा रही है कि सातवें दिन भी विपक्ष की ओर से सरकार को घेरने की कोशिश हो सकती है.

सदन के बहार अपनी मांगो को लेकर विरोध करते विपक्षी दल के नेता

छठे दिन ध्वनिमत से तृतीय अनुपूरक बजट और विनियोग विधेयक पास
बता दें कि बिहार विधानसभा की कार्यवाही को छठे दिन सदन में 2019-20 के तृतीय अनुपूरक व्यय विवरणी पर चर्चा की गई. जिसे बिहार विधानसभा ने वित्त वर्ष 2019-20 के लिए 8868.52 करोड़ रुपये के तृतीय अनुपूरक बजट और विनियोग विधेयक 2020 को विपक्षी विधायकों के बहिर्गमन के बीच सोमवार को ध्वनिमत से पारित कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details