पटना:बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा में इन दिनों फर्जीवाड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है. राजधानी पटना के पत्रकार नगर और कंकड़बाग थाना क्षेत्र के 2 सेंटरों पर इस परीक्षा में फर्जीवाड़ा करते हुए 17 मुन्ना भाइयों को गिरफ्तार किया गया है. इन सभी पर पत्रकार नगर थाने में देर शाम कार्रवाई की प्रक्रिया की जा रही है.
बिहार सिपाही ड्राइवर बहाली परीक्षा में फर्जीवाड़ा, 17 मुन्ना भाई गिरफ्तार - बिहार सिपाही चालक भर्ती परीक्षा
बिहार सिपाही चालक भर्ती परीक्षा में कदाचार करते हुए 17 मुन्ना भाइयों को पुलिस ने पकड़ा है. इन सभी को न्यायिक हिरासत में भेजने की कवायद शुरू कर दी गई है.
रविवार 3 जनवरी 2021 को बिहार सिपाही चालक भर्ती के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की गई. इसी परीक्षा में पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के कॉमर्स कॉलेज से कुल 16 और कंकड़बाग थाना क्षेत्र के टीपीएस कॉलेज एक अभ्यर्थी कदाचार करते हुए गिरफ्तार हुए.
1722 पद के लिए परीक्षा
बता दें कि केंद्रीय सिपाही चयन परिषद की ओर से 1722 सिपाही चालक पदों के लिए ये परीक्षा आयोजित की गई थी. ये परीक्षा पटना के कई सेंटरों पर आयोजित की गई. फिलहाल अभी सभी अभ्यर्थियों को न्यायिक हिरासत में भेजने की कवायद शुरू कर दी गई है.