पटना:बिहार के कई जिलों में अलग-अलग हादसों में7 लोगों की मौत हो गई. मधेपुरा में 2, सारण में 1, सिवान में 1, बांका में 1, भागलपुर में 1 और बेतिया में 1 की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें-Araria Crime News: स्मैक को लेकर दोस्तों ने मारा डाला, तीन दिन बाद मिला साहेब मंसूरी का शव
मधेपुरा में 2 भाईयों की मौत
मधेपुरा के चौसा प्रखंड में बहन की शादी में मंडप बनाने के लिए बांस काटने गये भाई प्रभाकर कुमार और मौसेरे भाई लोहा कुमार की करंट लगने से मौके पर ही मौत गई. घटना चौसा प्रखंड के अरजपुर पूर्वी पंचायत स्थित यमुनियां तोला की है.
सारण में शख्स की डूबने से मौत
सारण के दरियापुर में एक 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत पानी मे डूबने से हो गयी. जानकारी के अनुसार डेरनी थाना क्षेत्र भगवानपुर गांव निवासी 50 वर्षीय रघुनंदन सिंह सुबह गैस गोदाम के पास शौच करने गए थे. दिव्यांग होने के कारण वे अपने आपको संभाल नहीं सके और फिसल कर गहरे पानी में चला गए, जिससे उसकी मौत हो गई.
सिवान में नवविवाहिता की संदिग्ध मौत
सिवान में नवविवाहिता की संदेहास्पद स्थिति में मौत से हड़कंप मच गया. नवविवाहिता मनोरमा देवी का शव ससुराल में उसके कमरे से मिला है. घटना दरौली थाना क्षेत्र सरैया गांव की है. महिला की मौत के बाद से गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है.
बांका में युवक की सांप के काटने से मौत
बांका के चांदन प्रखंड में एक युवक की सांप के काटने से मौत हो गयी है. बताया जाता है कि मृतक सिकंदर पासवान रविवार शाम को शौच के लिए घर के बगल बहियार में गया था. इसी दौरान सांप के काटने से उसकी मौत हो गई. घटना आनंदपुर ओपी अंतर्गत चांदवारी पंचायत के मुसहराडीह की है.
भागलपुर में सड़क हादसे में 1 की मौत
भागलपुर के नवगछिया में एनएच-31 पर अज्ञात ट्रक की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार राजमिस्त्री कैलू सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना ओपी क्षेत्र के अंतर्गत नारायणपुर गांव की है. भवानीपुर पुलिस ने शव का अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया पोस्टमार्टम करवाया उसके परिजनों को सौंप दिया
ये भी पढ़ें-Muzaffarpur Crime News: रात भर बंद था मोबाइल, सुबह खून से सनी मिली लाश
बेतिया में बच्ची की करंट से मौत
बेतिया में बिजली का करंट लगने से एक बारह वर्षीय बच्ची की मौत हो गई है. मृतक बच्ची की पहचान सहोदरा थाना क्षेत्र के अमाहवा टोला राजपुर निवासी चंद्रकिशोर निषाद का बारह वर्षीय बेटी नेहा कुमारी के रूप में हुई है. घटना सहोदरा थाना क्षेत्र के अमाहवा टोला राजपुर की है.