पटना: पटना एम्स में शनिवार को नए मरीजो में 17 मरीजो की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली है. वहीं सात लोगों की मौत कोविड 19 की वजह से हो गई है.
पटना एम्स में कोरोना से 7 और लोगों की गई जान, 17 नए मामले आये सामने - 17 नए मामले
कोरोना के कारण पटना एम्स में सात और लोगों की मौत हो गई है. जबकि 17 नए मामले सामने आये हैं. प्रशासन की ओर से सावधानी बरतने के निर्देश पहले से ही जारी हैं. फिर भी लगातार कोविड 19 के नए मामले सामने आ रहे हैं.
सात लोगों की मौत
एम्स कोरोना नोडल आफिसर डॉ संजीव कुमार के मुताबिक पटना एम्स में 7 लोगों की मौत कोरोना से हो गयी है. शनिवार को एम्स के आइसोलेशन वार्ड में 17 नये मरीजो की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है जिनका इलाज चल रहा है. इसके अलावा एम्स में 12 लोगों ने कोरोना को मात भी दिया है जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.
कोरोना के मामले आ रहे सामने
कोरोना संक्रमण के खतरे को कम करने की कोशिशें की जा रही हैं. एतिहात के सारे कदम उठाये जा रहे हैं. बावजूद इसके लगातार कोरोना लोगों को मार रहा है. एम्स में कुल 159 कोरोना मरीजों का इलाज अब भी चल रहा है.