पटना:प्रदेश में कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है. वहीं, इससे आए दिन होने वाली मौतों की संख्या में वृद्धि हो रही है. पीएमसीएच और एनएमसीएच दोनों हॉस्पिटल में बीते 24 घंटे के अंदर कोरोना से 7 मरीजों की जान गई है. पीएमसीएचमें 4 और एनएमसीएचमें 3 मरीजों की मौत हुई है.
ये भी पढ़ें- नालंदा: कोरोना से JDU नेता की मौत, पिछले 4 दिनों में 6 लोगों ने तोड़ा दम
पीएमसीएच में वर्तमान समय में 98 एक्टिव मरीज मौजूद हैं. इनमें से आईसीयू में 32 पेशेंट हैं और ऑक्सीजन सपोर्ट पर 54 मरीज हैं. शेष 12 मरीज सामान्य बेड पर हैं. वहीं, बुधवार के दिन अस्पताल में 9 नए मरीज एडमिट हुए, जबकि 5 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया. बीते 24 घंटे के अंदर पीएमसीएच में कोरोना से मरने वाले मरीजों में सभी महिलाएं हैं. इन मृतकों में बेतिया की रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी मधु कुमारी, आरा की रहने वाली 45 वर्षीय मुन्नी देवी, मुंगेर की रहने वाली 56 वर्षीय अर्चना घोष और पटना के कदम कुआं इलाके की रहने वाली 70 वर्षीय प्रमिला देवी शामिल हैं.
एनएमसीएच में तीन मरीज की मौत 9 मरीज डिस्चार्ज
इसके अलावा बता दें कि एनएमसीएच में बुधवार के दिन 20 बेड बढ़ाए गए हैं. अब यहां कुल बेडों की संख्या 120 हो गई है. वहीं, बुधवार के दिन अस्पताल में 27 नए एक्टिव पेशेंट एडमिट हुए हैं, जबकि 9 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है. वर्तमान समय में अस्पताल में कोरोना मरीजों के लिए 13 बेड खाली हैं. यहां बीते 24 घंटे में कोरोना से मरने वाले मरीजों में रोहतास के रहने वाले 50 वर्षीय गणेश सोनी, पटना के जंक्शन पुर इलाके के रहने वाले 70 वर्षीय दिनेश सिन्हा और पटना सिटी के रहने वाले 70 वर्षीय अशोक कुमार सिंह शामिल हैं.