बिहार

bihar

ETV Bharat / state

IGIMS: 7 मरीज की मौत, एक को था ब्लैक फंगस - Black fungus in Bihar

मंगलवार को आईजीआईएमएस पटना में 7 मरीज की मौत हो गई. इनमें से एक मृतक ब्लैक फंगस से ग्रसित थे. आईजीआईएमएस में ब्लैक फंगस के 110 मरीज का इलाज चल रहा है. 20 आईसीयू में भर्ती हैं. 90 का इलाज वार्ड में रखकर किया जा रहा है.

IGIMS patna
आईजीआईएमएस पटना

By

Published : Jun 1, 2021, 10:40 PM IST

पटना:आईजीआईएमएसमें कोरोना मरीजों के साथ-साथ ब्लैक फंगस (black fungus) के मरीजों का भी इलाज चल रहा है. मंगलवार को आईजीआईएमएस में 7 मरीज की मौत हो गई. इनमें से एक मृतक ब्लैक फंगस से ग्रसित थे. अभी आईजीआईएमएस में ब्लैक फंगस के 110 मरीज का इलाज चल रहा है. 20 आईसीयू में भर्ती हैं. 90 का इलाज वार्ड में रखकर किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें-Bihar Corona Update: रिकवरी रेट पहुंचा 97.25 प्रतिशत, एक दिन में ठीक हुए 3100

कोरोना के 195 मरीज हैं भर्ती
आईजीआईएमएस के अधीक्षक मनीष मंडल के अनुसार कोरोना के 195 मरीज भर्ती हैं. इनका इलाज डेडिकेटेड डॉक्टरों की टीम कर रही है. उन्होंने बताया कि संस्थान में अभी ऑक्सीजन के 195 बेड खाली हैं. आईसीयू और वेंटिलेटर बेड एक भी खाली नहीं है. सभी पर मरीजों का इलाज चल रहा है.

कोरोना के 1174 नए मरीज मिले
गौरतलब है कि बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1174 नए मरीज मिले हैं. इस दौरान 3100 मरीज संक्रमण से मुक्त हुए हैं. 59 संक्रमितों की मौत हुई है.

यह भी पढ़ें-बिहार: वैक्सीनेशन से कंट्रोल हुआ कोरोना केस, लॉकडाउन और 'इलाज के अनुभवों' से घटा संक्रमण

ABOUT THE AUTHOR

...view details