पटना: सात जोड़ी स्पेशल ट्रेनों( Special Train ) का परिचालन 24 जून से अगले आदेश तक करने का फैसला लिया गया है. रेल यात्रियों ( Railway Passengers ) की संख्या में लगातार वृद्धि को देखते हुए पूर्व मध्य रेल ( East Central Railway ) ने विभिन्न स्टेशनों से संचालित की जाने वाली पूर्व में स्थगित की गई 7 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन 24 जून से अगले आदेश तक करने का फैसला लिया है.
ये भी पढ़ें-पटना: 5 जुलाई से डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन
प्रतिदिन होगा परिचालन
- 05215 मुजफ्फरपुर नरकटियागंज स्पेशल ट्रेन का परिचालन 24 जून से अगले आदेश तक प्रतिदिन परिचालन किया जाएगा.
- 05216 नरकटियागंज मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन भी प्रतिदिन चलाया जाएगा.
- 03243 पटना भभुआ रोड वाया गया स्पेशल का परिचालन 24 जून से अगले आदेश तक प्रतिदिन किया जाएगा.
- 03244 भभुआ रोड पटना वाया गया 24 जून से प्रतिदिन परिचालन किया जाएगा.
- 03249 पटना भभुआ रोड वाया आरा स्टेशन का परिचालन 24 जून से प्रतिदिन किया जाएगा.
- 03250 भभुआ रोड पटना वाया आरा 24 जून से अगले आदेश तक प्रतिदिन किया जाएगा.
- 03233 राजगीर दानापुर एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन भी 24 जून से अगले आदेश तक प्रतिदिन किया जाएगा.
- 03234 दानापुर राजगीर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 24 जून से प्रतिदिन किया जाएगा.
- 03303 धनबाद रांची स्पेशल ट्रेन का परिचालन 24 जून से अगले आदेश तक परिचालन किया जाएगा.
- 03304 रांची धनबाद स्पेशल का परिचालन 25 जून से शुरू किया जाएगा. जो प्रति दिन चलाया जाएगा.
- 03388 धनबाद हावड़ा स्टेशन का परिचालन 24 जून से अगले आदेश तक प्रतिदिन किया जाएगा.
- 03387 से हावड़ा धनबाद स्पेशल ट्रेन का परिचालन 25 जून से अगले आदेश तक प्रतिदिन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-यात्रिगण ध्यान दें: 14 जून से शुरू होगा मुजफ्फरपुर से मंडुवाडीह स्पेशल ट्रेन का परिचालन