बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बुधवार को पटना हाइकोर्ट को मिलेंगे 7 नए जज, चीफ जस्टिस दिलाएंगे शपथ

7 नए जजों के शपथ ग्रहण के साथ ही पटना हाइकोर्ट (Patna High Court) में न्यायाधीशों की संख्या बढ़कर 26 हो जाएगी. हालांकि अभी भी 27 जजों के पद रिक्त हैं. इस वजह से केसों की सुनवाई और निपटारे में भी काफी देरी हो रही है.

Patna High Court
Patna High Court

By

Published : Oct 17, 2021, 8:42 PM IST

पटना: 20 अक्टूबर यानी बुधवार कोपटना हाइकोर्ट (Patna High Court) में 7 नए जजों का शपथ ग्रहण होगा. चीफ जस्टिस संजय करोल (Chief Justice Sanjay Karol) सभी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. कोर्ट कोर्ट के खुलते ही ये सभी जज भी अपना कार्य प्रारंभ कर देंगे.

ये भी पढ़ें: पटना हाइकोर्ट को मिले 3 नए जज, अब न्यायाधीशों की संख्या हो जाएगी 24

बुधवार को सुबह 11 बजे पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश संजय करोल जिन जजों को शपथ दिलाएंगे, उनमें पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट से स्थानांतरित जज जस्टिस राजन गुप्ता, कर्नाटक हाईकोर्ट से स्थानांतरित जज जस्टिस पीवी बजनथ्री और केरल हाईकोर्ट से स्थानांतरित जज जस्टिस एएम बदर शामिल हैं. इसके साथ ही 4 नवनियुक्त जज संदीप कुमार, पूर्णेन्दु सिंह, सत्यव्रत वर्मा और राजेश कुमार वर्मा भी हाइकोर्ट के जज के रूप में शपथ लेंगे.

दशहरा छुट्टी खत्म होने के बाद 21अक्तूबर को पटना हाइकोर्ट के खुलते ही ये सभी जज भी अपना कार्य प्रारंभ कर देंगे. कोर्ट में पूजा अवकाश के ठीक पहले न्यायिक सेवा कोटे से दो जजों ने पटना हाइकोर्ट में शपथ ग्रहण किया था. वहीं, इन 4 जजों के आने से पटना हाईकोर्ट में जजों की कुल संख्या 26 हो जाएगी. जबकि यहां जजों के स्वीकृत पदों की संख्या 53 हैं. इस तरह अभी भी 27 जजों के पद रिक्त पड़े रहेंगे.

ये भी पढ़ें:पटना हाइकोर्ट को मिले 2 नए जज, चीफ जस्टिस ने दिलाई शपथ

आपको बताएं कि संदीप कुमार जज बनने के पहले पटना हाइकोर्ट के सीनियर एडवोकेट थे और कुछ वर्षों तक बिहार सरकार के वकील के रूप में भी कार्य कर चुके हैं. वहीं, पूर्णेंदु सिंह जज बनने से पहले पटना हाइकोर्ट में बिहार सरकार, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, नेशनल इंश्योरेंस कंपनी और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के वकील रहे हैं. जबकि सत्यव्रत वर्मा जज नियुक्त होने से पूर्व पटना हाई कोर्ट में झारखंड सरकार के रह चुके हैं. राजेश कुमार वर्मा भी जज बनने से पहले पटना हाइकोर्ट में बिहार और केंद्र सरकार के वकील रह चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details