बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कर्नाटक फैक्ट्री में मरने वाले 5 मजदूरों के शव लाए गए पटना, एयरपोर्ट पर श्रम संसाधन मंत्री ने दी श्रद्धांजलि - Bihar News

Karnataka Factory Accident: कर्नाटक के फैक्ट्री में हादसे में मरने वाले पांच मजदूरों का शव पटना एयरोपर्ट पहुंचा. बुधवार को पटना एयरपोर्ट पर श्रम संसाधन मंत्री ने श्रद्धांजलि देने के बाद मजदूरों के शव को संबंधित जिले में भेजवाने का काम किया. पढ़ें पूरी खबर.

मजदूरों का शव पटना एयरोपर्ट पहुंचा
मजदूरों का शव पटना एयरोपर्ट पहुंचा

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 6, 2023, 1:11 PM IST

मजदूरों का शव पटना एयरोपर्ट पहुंचा

पटनाः कर्नाटक के विजयपुरा फैक्ट्री में 7 मजदूरों की मौत हो गई, जिसमें पांच मजदूरों का शव बुधवार को पटना एयरपोर्ट पहुंचा. इस दौरान बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री सुरेंद्र राम ने मृत मजदूरों को फूल माला से श्रद्धांजलि देने का काम किया. इस दौरान उन्होंने मजदूरों की आत्मा के शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की. कहा कि सरकार की ओर से मजदूरों को आर्थिक मदद की जाएगी.

"मजदूरों के परिजनों को सांत्वना देने आए हैं. दुख की घड़ी में भगवान उन्हें मजबूती प्रदान करें यही प्रार्थना हम ईश्वर से करते हैं. प्रवासी मजदूर के परिवार को योजना के तहत विभाग द्वारा दो-दो लाख रुपए दिया जाएगा. मजदूरों के शव को उनके घर तक पहुंचाने का काम विभाग द्वारा किया जा रहा है."-सुरेंद्र राम, श्रम संसाधन मंत्री, बिहार सरकार

बिहार के सात मजदूरों की मौतः बता दें कि सोमवार को कर्नाटक के विजपुरा एक प्राइवेट फैक्ट्री में हादसा हो गया था. अलियाबाद में एक प्राइवेट फूड प्रोसेसिंग कंपनी के गोदाम में मशीन गिर गई, जिसपर 100 टन मक्का लोड था. इसके नीचे डबने से 7 मजदूरों की मौत हो गई. एक व्यक्ति को बचा लिया गया. मरने वालों में समस्तीपुर के राम बालक मुखिया, लुखो यादव और राम ब्रिज, बेगूसराय के दुलारचंद मुखिया, शंभू मुखिया और किशन कुमार के साथ खगड़िया के राजेश कुमार हैं.

पांच मजदूरों का शव पटना पहुंचाः बुधवार को पांच मजदूरों का शव पटना एयरपोर्ट पर लाया गया, जिसमें बेगूसराय के किशन कुमार, दुलारचंद मुखिया और शंभू मुखिया, वहीं समस्तीपुर के रामबालक प्रसाद और लुखो यादव का शव पटना एयरपोर्ट लाया गया है. श्रम संसाधान विभाग की ओर से पांचों मजदूरों का शव संबंधित जिले में भेजवा दिया गया है. इस घटना को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने भी दुख जताया था.

कर्नाटक सरकार से भी मिलेगा मुआवजाः इस घटना की पुष्टि विजयपुर सोनावणे के एसपी ऋषिकेश भगवान ने की थी. उन्होंने बताया था कि सोमवार की शाम ये घटना हुई. कर्नाटक के जिला प्रभारी मंत्री एम.बी पाटिल ने इस घटना पर दुख जताया है. मृतकों के परिजनों को 7-7 लाख रुए मुआवजा दिए जाएंगे, जिसमें 2 लाख सरकार और 5 लाख रुपए कंपनी के मालिक की ओर से दिया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः

ABOUT THE AUTHOR

...view details