पटना:पटना हाई कोर्ट (Patna High Court) में 20 अक्टूबर को सात जजों का शपथ ग्रहण समारोह (Judge Oath Taking Ceremony) होना है. शपथ ग्रहण का यह कार्यक्रम शताब्दी भवन के लॉबी में किया जाएगा. चीफ जस्टिस संजय करोल, पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट से स्थानांतरित जज जस्टिस राजन गुप्ता, कर्नाटक हाईकोर्ट से स्थानांतरित जज जस्टिस पीवी बजनथ्री और केरल हाईकोर्ट से स्थानांतरित जज जस्टिस एएम बदर को 11 बजे दिन में शपथ दिलाएंगे.
इसे भी पढ़ें:पटना हाई कोर्ट में 27 सितंबर से शुरू होगी फिजिकल माध्यम से सुनवाई
बता दें कि चार नवनियुक्त जजों संदीप कुमार, पूर्णेन्दु सिंह, सत्यव्रत वर्मा और राजेश कुमार वर्मा को भी पटना हाई कोर्ट के जज के रूप में शपथ दिलायी जाएगी. दशहरा छुट्टी खत्म होने के बाद 21अक्टूबर से हाई कोर्ट के खुलते ही ये सभी जज अपना कार्य प्रारंभ कर देंगे. बता दें कि पूजा अवकाश के ठीक पहले न्यायिक सेवा कोटे से दो जज पटना हाई कोर्ट में शपथ ग्रहण किये थे.