बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार के इन 7 IPS अधिकारियों का हुआ तबादला, अनिल कुमार बने पटना ट्रैफिक SP - etv india bihar

बिहार में बिगड़ते लॉ एंड ऑर्डर (law and Order in Bihar) के मद्देनजर राज्य सरकार के गृह विभाग द्वारा 7 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है. 2010 बैच के आईपीएस अधिकारी अनिल कुमार को पटना का नया ट्रैफिक एसपी बनाया गया है.

ips
ips

By

Published : Jan 24, 2022, 7:51 PM IST

पटना: बिहार सरकार ने सात आईपीएस अधिकारियों का तबादला (IPS Officers Transfer) कर दिया है. गृह विभाग ने इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी है. जिन आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है उनमें से ज्यादातर 2009 और 2010 बैच के आईपीएस हैं. 2010 बैच के आईपीएस अधिकारी अनिल कुमार को पटना का नया ट्रैफिक एसपी बनाया गया है. आईपीएस अधिकारी वीणा कुमारी को बीएमपी 4 का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है, साथ ही उनके पास बीएमपी 18 का भी प्रभार होगा.


ये भी पढ़ें: 'बिहार नहीं लौटना चाहते हैं अफसर, पार्टी हित में नीतीश करवाते हैं काम'

2009 बैच के आईपीएस अधिकारी नवीन चंद्र झा जो पदस्थापन की प्रतीक्षा में थे, उन्हें अब बीएमपी 9 जमालपुर का समादेष्टा बनाया गया है. 2009 बैच के आईपीएस अधिकारी पुष्कर आनंद को बीएमपी 14 के समादेष्टा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. उनके पास पहले से ही बीएमपी 16 का प्रभार है.

ये भी पढ़ें: UPSC टॉपर शुभम बोले- लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने की करूंगा कोशिश

आपको बता दें कि बिहार में बिगड़ते लॉ एंड ऑर्डर के मद्देनजर राज्य सरकार के गृह विभाग द्वारा 7 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है. जिसमें शैशव यादव को बीएमपी 13 दरभंगा का प्रभार दिया गया है, जबकि विद्यासागर पुलिस अधीक्षक वितंतु पटना के पद पर होंगे. इसके अलावे 2008 बैच के आईपीएस अधिकारी विकास कुमार को राज्य अग्निशमन पदाधिकारी सह निदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

ये भी पढ़ें: बिहार में शराबबंदी कानून: 6 साल में 3 लाख से ज्यादा केस दर्ज, सिर्फ 1200 लोगों को सजा, जानें वजह..

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details