पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कल यानी 23 अक्टूबर को भागलपुर, गया और सासाराम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा की शुरुआत होने जा रही है. प्रधानमंत्री के चुनावी सभा को लेकर प्रधानमंत्री के सुरक्षा में लगे एसपीजी के अलावे 7 आईपीएस अधिकारी और चार डीएसपी की तैनाती की गई है.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
इसके अलावा हजारों की संख्या में बिहार पुलिस के साथ-साथ अर्धसैनिक बल की कंपनियों की भी तैनाती की गई है. प्रधानमंत्री के सुरक्षा में लगे एसपीजी ने हेलीपैड से लेकर मंच तक के एरिया को अपने कब्जे में ले लिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को लेकर सभा स्थल पर 6 फीट की शारीरिक दूरी का हर हाल में पालन करना होगा. ऐसा नहीं करने पर आयोजक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
सार्वजनिक स्थलों पर सघन जांच
बता दें पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री के चुनावी सभा को लेकर भागलपुर, गया और सासाराम शहरों के होटल और सार्वजनिक स्थल पर पुलिस की पैनी नजर है. होटल में रह रहे लोगों की जानकारी पुलिस जुटा रही है. पुलिस मुख्यालय की मानें तो प्रधानमंत्री सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत इन तीनों शहरों के रेलवे स्टेशन एयरपोर्ट समेत सावर्जिनक स्थलों पर सघन जांच अभियान चलाई जा रही है.
पुलिसकर्मियों की कोरोना जांच
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पीएम मोदी की रैली गया, भागलपुर और सासाराम में होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली मंच साझा करने वाले नेताओं के साथ-साथ वहां पर लगे पुलिसकर्मियों की भी कोरोना जांच होगी. बिना मास्क रैली में किसी को भी प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा.