पटना:जिले के बाढ़ अनुमंडल के आइसोलेशन सेंटर में भर्ती कोरोना संक्रमित मरीजों में सात की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है. कोरोना को हराकर स्वस्थ लौटे सभी सात लोगों को बाढ़ अनुमंडल अस्पताल ने छुट्टी दे दी है. घर जाने से पहले सभी सात लोगों ने अनुमंडल अस्पताल के सभी कर्मियों का हाथ जोड़कर अभिवादन किया.
पटना: 7 कोरोना संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव, बाढ़ अनुमंडल अस्पताल से मिली छुट्टी - badh subdivision hospital
बाढ अनुमंडल में 30 कोरोना पॉजिटिव मरीजों को आइसोलेशन सेंटर में रखा गया है. नौ कोरोना पॉजिटिव मरीजों का सैंपल टेस्ट के लिए भेजा गया था. इसमें सात मरीजों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
बता दें कि बाढ अनुमंडल में 30 कोरोना पॉजिटिव मरीजों को आइसोलेशन सेंटर में रखा गया है. नौ कोरोना पॉजिटिव मरीजों का सैंपल टेस्ट के लिए भेजा गया था. इसमें सात मरीजों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद बाढ़ अनुमंडल के कर्मियों ने उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी. साथ ही ताली बजाकर उनका उत्साहवर्धन किया. जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद सभी मरीजों का खुशी का ठिकाना नहीं रहा. वही सातों मरीजों ने अस्पताल के सभी कर्मियों का हाथ जोड़कर उनके प्रति आभार जताया. सभी को एंबुलेंस से उनके घर तक पहुंचाया गया.
अस्पताल में संक्रमितों की संख्या हुई 23
अनुमंडल अस्पताल में सात मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद संक्रमितों की संख्या घटकर 23 हो गई है. वहीं बाढ़ अनुमंडल में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 74 पहुंच गई है. इनमें से कई लोगों को पटना में आइसोलेट कर रखा गया है.