पटना:विधान परिषद (Bihar MLC Election 2022) के सात सीटों पर प्रत्याशियों का निर्विरोध निर्वाचन (Seven Candidates Elected Unopposed For Bihar MLC) हो गया है. बिहार विधानसभा में विधानसभा के सचिव ने निर्वाचित होने का सभी को सर्टिफिकेट दे दिया है. 2-2 सीटों पर जेडीयू-बीजेपी के एमएलसी हैं तो वहीं आरजेडी के तीन एमएलसी का निर्विरोध चुनाव हुआ है.
पढ़ें-'RJD सुप्रीमो ने हमको बुलवाकर MLC का टिकट दिया, कपड़ा धोने वाली को एतना बड़का गिफ्ट.. बहुत खुश हैं'
सातों प्रत्याशियों का निर्विरोध निर्वाचन:भारतीय जनता पार्टी ने अनिल शर्मा (BJP MLC Anil Sharma) और हरि साहनी (BJP MLC Hari Sahani) को अपना उम्मीदवार बनाया था. वहीं, जेडीयू ने अफाक अहमद खान ( JDU MLC Afaq Ahmed Khan) और रविंद्र प्रसाद सिंह (JDU MLC Ravindra Prasad Singh) को एमएलसी प्रत्याशी बनाया था. इन सभी का निर्विरोध चुन लिया गया है.हालांकि विधान परिषद के लिए आठवें उम्मीदवा का नाम मैदान में नहीं आया जिसके चलते चुनाव की नौबत नहीं आई. एनडीए के चारों प्रत्याशी को जीत हासिल हुई.
भाजपा को 2 सीटों पर मिली जीत:भाजपा की ओर से हरि साहनी और अनिल शर्मा निर्विरोध चुनाव जीत लिया है. दोनों प्रत्याशियों ने निर्विरोध जीत के बाद सर्टिफिकेट हासिल किया. जदयू की ओर से 2 प्रत्याशी मैदान में उतारे गए थे. रविंद्र सिंह और अफाक अहमद मैदान में थे. दोनों प्रत्याशी निर्विरोध चुनाव जीत गए और उन्हें सर्टिफिकेट भी दिया गया है. मौके पर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, विजय चौधरी और उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद मौजूद थे.