पटना: पटना सीटी के तख्त श्री हरमंदिर जी साहिब गुरुद्वारा (Takht Shri Harmandir Ji Sahib Gurdwara) में सेवादार युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. घटना चौक थाना क्षेत्र के हरमंदिर गली स्थित पटना साहिब गुरुद्वारा परिसर में बने मिरी-पीढ़ी निवास के कमरा संख्या 61 में हुई है. घटना की सूचना मिलते ही हरमंदिर गुरुद्वारा परिसर में हड़कंप मच गया. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पढ़ें-पत्नी के घर छोड़कर चले जाने से आहत पति, खुदकुशी का वीडियो बनाकर दी जान
सेवादार का पुत्र था युवक:घटना की सूचना मिलते ही युवक कोआनन-फानन में प्रबंधन कमेटी के सदस्यों के द्वारा अस्पताल में लो जाया गया. जहां डॉक्रों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस बात की सूचना लोगों ने पटना सिटी पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया. मृत युवक की पहचान शोभा कौर के 22 वर्षीय पुत्र निर्मल सिंह उर्फ छोटू के रूप में हुई है.