पटना: राजधानी के आयुर्वेदिक कॉलेज अस्पताल में नए सत्र के छात्र-छात्राओं के बीच चरक शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. इस आयोजन में 96 छात्र-छात्राओं ने चरक शपथ ग्रहण किया. वहीं, फाउंडेशन कोर्स के तहत सभी नामांकित छात्र-छात्राओं के बीच परिचय और आयुर्वेद में रूचि, पढ़ाई, स्कोप आदि के बारे में भी चर्चा की गई. इस कार्यक्रम का आयोजन आयुर्वेद दिवस के मौके पर किया गया है. जो कि 4 दिनों तक जारी रहेगा.
छात्र-छात्राओं को इस शपथ समारोह में आगामी 5 साल पढ़ाई करने के दौरान अनुशासन में रहने को लेकर पाठ पढ़ाया गया. साथ ही एकेडमी सत्र की पढ़ाई, परीक्षा और ग्रेजुएशन की डिग्री लेने के बाद अपने समाज और देश के लिए काम करने को कहा गया. वहीं, मरीजों के साथ उनके व्यवहार, बीमारियों और इलाज में सक्रियता आदि के बारे में भी जानकारी दी गई.
चरक शपथ ग्रहण समारोह का हुआ आयोजन आयुर्वेदिक पढ़ाई के बारे में मांगा विचार
इस कार्यक्रम में कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर दिनेश्वर प्रसाद, अस्पताल सुप्रिटेंडेंट, सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, असिस्टेंट प्रोफेसर ने शिरकत की. वहीं, कॉलेज की फाइनल ईयर के छात्र-छात्रा भी मौजूद रहे, साथ ही नए सत्र में नामांकन लेने वाले सभी 96 छात्र-छात्राओं के अभिभावकों को भी इस कार्यक्रम में बुलाया गया. कार्यक्रम के दौरान अभिभावकों से उनके मन में चल रहे हैं आयुर्वेदिक पढ़ाई के बारे में और उनकी जिज्ञासा को लेकर विचार मांगा गया और सभी छात्र-छात्राओं से आयुर्वेद में उनकी रुचि जानी गई.
छात्र-छात्राओं के बीच चरक शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन नीट के माध्यम से हुआ चयन
कॉलेज के प्राचार्य प्रो. दिनेश्वर दिनेश्वर प्रसाद ने कहा कि इस पहली बार नीट के माध्यम से 20 छात्रों का चयन किया गया है. वहीं, स्टेट के 90 छात्रों का नामांकन किया गया है. उन्होंने कहा कि यह 4 दिवसीय कार्यक्रम आयुर्वेद दिवस के मौके पर आयोजित किया गया है और नए छात्र-छात्राओं को इस माध्यम से आयुर्वेद के बारे में जानकारी दी जा रही है.